
न कोई प्रपोजल, न दिखावा... रीति-रिवाजों से आदित्य संग पहाड़ों में यामी ने लिए थे 7 फेरे
AajTak
फिल्ममेकर आदित्य धर और एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2021 में बेहद सादगी भरी शादी की थी. बिना किसी फिल्मी प्रपोजल और दिखावे के दोनों ने सात फेरे लिए थे. यामी ने बताया क्यों उनके लिए रस्में, परिवार और प्रकृति सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. मां-नानी के आशीर्वाद और पहाड़ों के बीच हुई ये शादी लोगों के दिल को छू गई.
फिल्म मेकर आदित्य धर फिल्में भले ही खतरनाक बनाते हों लेकिन दिल से वो बहुत सिंपल हैं. डायरेक्टर ने एक्ट्रेस यामी गौतम से 2021 में इंटीमेट वेडिंग की थी. कपल का एक बेटा वेदाविद भी है. यामी ने हाल ही में इस बारे में बात की और बताया कि क्यों उनकी शादी बहुत ही निजी और सादगी भरी थी. कपल ने बिना किसी दिखावे या फिल्मी अंदाज के सात फेरे लिए थे. किसी ने किसी को फिल्मी प्रपोजल नहीं दिया.
‘कोई प्रपोज करने वाला पल नहीं था’
यामी ने बताया कि आदित्य के साथ उनका रिश्ता फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के दौरान धीरे-धीरे आगे बढ़ा. उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से कहा कि- कोई ऐसा पल नहीं था कि कोई घुटनों पर बैठकर प्रपोज करे या कुछ फिल्मी हो. हम दोनों बस ये जानते थे कि हमें शादी करनी है. हमारे परिवार भी एक-दूसरे से बहुत खुश और सहमत थे. यामी ने ये भी कहा कि अगर कोरोना नहीं भी होता, तब भी मैं बिल्कुल ऐसी ही शादी करना चाहती थीं. बस कुछ अपने लोग, परिवार का आशीर्वाद और नेचर के बीच- मैं यही चाहती थी.
‘हम चाहते थे कि शादी रस्मों पर आधारित हो’
अपनी पहाड़ों में हुई शादी के बारे में यामी ने कहा कि दोनों के लिए परंपराएं बहुत मायने रखती हैं. वो बोलीं- हम चाहते थे कि शादी दिखावे से ज्यादा रस्मों पर आधारित हो. हमें अपनी परंपराएं और हिंदू संस्कृति बहुत पसंद हैं. शादी के समय बोला गया हर मंत्र और हर बात का एक मतलब होता है. खुले आसमान के नीचे देवदार के पेड़ों के बीच शादी होना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था. हम दोनों का दिल उन्हीं पहाड़ों में था.
मां और नानी का आशीर्वाद पहनकर शादी

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.











