
न्यू ईयर पर BF संग रोमांटिक हुईं Esha Gupta, Liplock करती हुई आईं नजर
AajTak
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों में ईशा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar संग रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं. ईशा एक तस्वीर में जहां अपने बॉयफ्रेंड की आंखों में प्यार से देख रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वो बॉयफ्रेंड को लिप लॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का हर अंदाज, हर फोटो चर्चा में रहती है. एक्ट्रेस की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की बोल्ड एंड रोमांटिक तस्वीरें भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. ईशा ने नए साल का स्वागत अपने बॉयफ्रेंड संग किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं.

'शार्क टैंक इंडिया' के मंच पर आकर जुगाड़ू कमलेश ने शार्क्स के सामने अपने आइडिया रखा. शार्क्स से बात करते हुए कमलेश ने कहा कि उन्हें सपोर्ट की जरुरत है. सभी शार्क्स में पीयूष बंसल को कमलेश का आइडिया पसंद आया और उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. जानते हैं कि अब जुगाड़ू कमलेश कहां और क्या कर रहे हैं.

'पठान' हर एक दिन नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों में इंडिया में 348.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 'पठान' की धुंआधार कमाई को देखते हो ये कहा गया कि केजीएफ मेकर्स किंग खान के साथ फिल्म बनाना चाह रहे हैं. जानें इस बात में कितनी सच्चाई है.

पठान का जोरदार कलेक्शन जारी है. पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. पठान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 675 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. सेकंड वीकेंड तक पठान आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. पठान शाहरुख की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है.