
नोरा के लिए पैपराजी ने भारती सिंह को किया इग्नोर, कॉमेडियन ने दिया ऐसा रिएक्शन, छूट गई लोगों की हंसी
AajTak
इन दिनों भारती सिंह, डांस दीवाने रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं, जबकि नोरा फतेही कुछ हफ्तों से शो में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. अब हाल ही में दोनों शो के लिए शूट कर रही थीं. इसी दौरान सेट के बाहर भारती पैपराजी से मस्ती मजाक कर रही थीं. लेकिन जैसे ही पैपराजी ने नोरा फतेही को सेट से बाहर आते देखा तो सब भारती को इग्नोर करके नोरा के पीछे भाग गए.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत ही नहीं है. भारती अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से लाखों दिलों को लगातार जीत रही हैं. भारती का ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ उनके शोज या फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो पैपराजी के सामने पोज देते हुए भी अपने फैंस को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही में भारती ने फोटोग्राफर्स को कुछ ऐसा मजेदार रिएक्शन दिया, जिसे देखकर वो हंसते-हसंते लोट-पोट हो गए.More Related News













