
नोएडा में खुला 24 घंटे चलने वाला देश का पहला वैक्सीनेशन सेंटर
AajTak
नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने ये शुरुआत की है. जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. इस सेंटर की शुरुआत हो जाने के बाद से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है.
देश के अलग-अलग राज्यों से वैक्सीन खत्म हो जाने की खबर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है जो चौबीस घंटे काम करेगा. नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने ये शुरुआत की है. जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. इस सेंटर की शुरुआत हो जाने के बाद से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है. यहां 10 से 15 मिनट के अंदर ही आपको वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जाएगी. आजतक से बात करते हुए फेलिक्स हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉक्टर वी.के. गुप्ता ने बताया कि ये देश का पहला ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर है जहां 24 घंटे लोगो को वैक्सीन लगेगा.
गुजरात में सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद जनता का मिजाज क्या है, इसे लेकर WeePreside और CIF के राज्यव्यापी सर्वे के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. 40 हजार से ज्यादा लोगों से बातचीत पर आधारित इस सर्वे में बीजेपी की बढ़त बरकरार दिखती है जबकि AAP दूसरे नंबर पर उभरती नजर आती है और कांग्रेस पीछे चल रही है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस घोषणा के बाद दिल्ली में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तेज़ हलचल देखने को मिली है. नितिन नबीन की बहन ने आजतक से बातचीत में क्या बताया? देखें वीडियो.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नॉर्वे के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र का कुछ हिस्सा लीक हो गया है जिससे पता चला है कि ट्रंप शांति पुरस्कार न मिलने से झुंझलाए हुए हैं. वो कह रहे हैं कि दुनिया की शांति उनकी जिम्मेदारी नहीं है और वो ग्रीनलैंड को किसी भी तरह से अपने कब्जे में करेंगे.

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लंबित मामलों और सुनवाई केंद्रों की कमी पर चिंता जताई. कोर्ट ने 'लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी' के आधार पर मतदाताओं के नाम हटाने पर कड़ी टिप्पणी की और सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. टीएमसी सांसद ने राजनीतिक दलों के BLAs को सुनवाई से दूर रखने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग ने सफाई दी कि नाम हटाने का फैसला नहीं हुआ है. सुनवाई जारी है.

ग्रेटर नोएडा हादसे के चश्मदीद मनिंदर ने दावा किया कि युवराज को बचाने की कोशिश के बाद उन्हें पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया. मनिंदर का कहना है कि उन्होंने जो देखा, जो किया वही फिर से पुलिस वालों को बताया. वह कहते हैं कि इसके बाद भी उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है. उनका आरोप है कि बड़े बिल्डर खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

सेंगर ने जेल में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सजा निलंबन की मांग की थी लेकिन सीबीआई और पीड़िता ने इसका कड़ा विरोध किया. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत देने से इनकार किया. सेंगर पहले से ही उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इस फैसले को उनके लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है.







