
नेफ्यू रियो 5वीं बार नगालैंड के सीएम बने, दो डिप्टी सीएम और 9 मंत्रियों ने भी ली शपथ
AajTak
नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है. रियो ने 2018 चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. पिछले चुनाव में गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार गठबंधन ने 36 सीटों पर जीत हासिल की.
नगालैंड में नेफ्यू रियो ने मंगलवार को 5वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड के राज्यपाल ल गणेशन ने नेफ्यू रियो को सीएम पद की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री रियो के अलावा तदितुई रंगकौ जेलियांग और यानथुंगो पैटन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 9 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. मंत्रिपद की शपथ लेने वाले विधायकों में जी काइतो आए, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग शामिल हैं.
नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है. रियो ने 2018 चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. पिछले चुनाव में गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी इस चुनाव में 20 सीटों पर, जबकि एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 12, जबकि एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है.
मेघालय में संगमा सरकार
इससे पहले मेघालय में कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली. संगमा के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल ने पाइनर्सला के वरिष्ठ विधायक प्रेस्टोन त्यनसोंग और नर्तियांग के विधायक संगियावभालंग धर को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही 10 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
60 सीटों वाली मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, संगमा की पार्टी को 26 सीटों पर जीत मिली. चुनाव परिणाम में पूर्ण बहुमत के आंकड़े से थोड़ा सा पीछे रह गई एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था. बीजेपी ने संगमा को समर्थन दिया है. 2018 में भी दोनों पार्टियों ने साथ आकर सरकार बनाई थी.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









