
नेतन्याहू ने जारी किया 'अखंड इजरायल' का मैप, सऊदी-यूएई से लेकर मिस्र-सीरिया तक में मची हलचल
AajTak
'ग्रेटर इजरायल' प्लान के मैप ने अरब देशों में नाराजगी पैदा की है. इजरायल इसे ऐतिहासिक दावे के रूप में पेश कर रहा है, जबकि अरब राष्ट्र इसे आक्रामकता बताते हैं. फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने इसे क्षेत्रीय संकट का सोर्स बताया है, और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की है.
इजरायल के एक मैप से अरब देशों के हुक्मरानों के जिस्म में मानो आग लग गई है. इजरायल के इस प्लान से ऐसा भी नहीं है कि अरब मुल्क अनजान थे, लेकिन अब उसने खुलेआम ग्रेटर इजरायल बनाने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, इजरायली शासन की तरफ से अरब मुल्कों को मैसेज देते हुए एक मैप जारी किया गया है, जिसमें लेबनान, जॉर्डन, सीरिया, इराक, फिलिस्तीन, मिस्र और यहां तक की सऊदी अरब तक के इलाकों को शामिल किया गया है.
इस योजना का नाम है, 'The Greater Israel Plan' इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पुराना नक्शा जारी किया है और ये कहा है कि, वो इजरायल को ग्रेटर इजरायल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्रेटर इजरायल का मतलब उस अखंड इजरायल से है, जिसमें लेबनान, जॉर्डन, सीरिया, इराक, फिलिस्तीन, मिस्र और सऊदी अरब के कई इलाके शामिल हैं. इजरायल के विदेश मंत्रालय का कहना है कि आज से तीन हजार साल पहले इस भूखंड पर यहूदी साम्राज्य का शासन था. इजरायल के मुताबिक, उस समय राजा शाउल, राजा डेविड और राजा सोलोमन ने 120 वर्षों तक यहां शासन किया.
इजरायल को 'अखंड इजरायल' बनाने का प्लान
इजरायली दावे के मुताबिक, ये वो समय था, जब इस शासन में यहूदी धर्म का सबसे ज्यादा विस्तार हुआ, लेकिन बाद में कसदी साम्राज्य के हमलों के बाद इस भूखंड पर अरब के खलीफाओं का शासन आया और यहां मुसलमान आकर बसने लगे, लेकिन इजरायल आज भी इस भूखंड को भूला नहीं है और वो अब भी इजरायल को अखंड इजरायल बनाना चाहता है.
इजरायल का ये भी कहना है कि बाइबिल के पूर्व-विधान में ग्रेटर इजरायल की सीमाओं का जिक्र है और इसे प्रॉमिस्ड लैंड बताया गया है. बाइबिल में लिखा है कि पैगम्बर इब्राहिम को जो जमीन मिली थी, वो जमीन मिस्र की ''नायल'' नदी से ''फरात'' नदी तक मौजूद है, और यही कारण है कि इजरायल इसके आधार पर जॉर्डन, सीरिया, इराक, फिलिस्तीन और सऊदी अरब के इलाकों को अखंड इजरायल का हिस्सा मानता है.
पैगम्बर इब्राहिम को मानते हैं मुस्लिम, ईसाई और यहूदी

तुर्कमेनिस्तान में International Year of Peace and Trust Forum का आयोजन किया गया जिसमें कई देश के प्रमुख नेता शामिल हुए. इस मंच पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पुतिन का इंतजार किया, लेकिन पुतिन लगभग 40 मिनट इंतजार करने के बाद भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं आए.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया वीजा प्रोग्राम 'ट्रंप गोल्ड कार्ड' लॉन्च किया है, जिसकी कीमत एक मिलियन डॉलर है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है. ट्रंप का कहना है कि इस नए वीजा प्रोग्राम से अमेरिकी खजाने में अरबों डॉलर का इजाफा होगा. वहीं, ट्रंप ने प्रतिभाशाली भारतोय-चीनी छात्रों के वापस लौटने को शर्म की बात बताई. देखें यूएश टॉप-10.

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का आर्थिक योगदान बहुत बड़ा है जहां वो बड़े कंपनियों के CEO और यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के सह-संस्थापक हैं. हाल ही में H-1B वीजा नियमों में कड़े बदलावों ने भारतीय प्रोफेशनल्स को मुश्किल में डाल दिया है. मार्क मिशेल जैसे विश्लेषक भारतीय प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे बयान देते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि भारतीय प्रवासी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं.

कुछ महीनों पहले अमेरिकन्स कई अलग-अलग मुद्दों पर सोच-बता रहे थे, वेनेजुएला इस लिस्ट में नहीं था. फिर अचानक कुछ घटा. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि वेनेजुएला की नावों को उड़ा देना चाहिए. कुछ ही समय बाद खबर आई कि अमेरिकी फोर्स ने उसकी कई बोट्स को वाकई उड़ा दिया. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इसे नार्कोटेररिज्म कहा.

अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के पास एक बड़े तेल टैंकर 'Skipper' को जब्त कर लिया है, जो कथित तौर पर ईरान जा रहा था. इसके बाद, अमेरिका ने वेनेजुएला की कई शिपिंग कंपनियों और जहाजों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रखी है और कैरेबियाई सागर में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है.








