
नीतीश ने कभी मांझी को अपनी जगह बैठा दिया था सीएम की कुर्सी पर, अब क्यों बता रहे भेदिया?
AajTak
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के रास्ते अलग हो गए हैं. मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. अब नीतीश कुमार ने मांझी पर बड़ा हमला बोला और कहा, वे बीजेपी वालों से मिलते जा रहे थे. इससे पहले मांझी को नीतीश का भरोसेमंद और बेहद करीबी माना जाता था.
बिहार में विपक्षी एकता की कवायद के बीच नीतीश कुमार ने अपने पुराने और सबसे वफादार साथी जीतनराम मांझी को महागठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दो दिन पहले ही मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. सुमन का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार HAM का विलय जदयू में करना चाहते थे. उन्होंने कहा, विपक्षी एकजुटता के अगुआ नीतीश पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है.
इस बीच, दो दिन में महागठबंधन की तस्वीर एकदम साफ हो गई है. नीतीश ने सबसे पहले संतोष सुमन का इस्तीफा स्वीकार किया. उसके बाद जदयू कोर्ट से रत्नेश सादा को नया मंत्री भी बना दिया और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को भेदिया बताकर बड़ा हमला भी बोला है.
पहले जान लीजिए आज नीतीश ने क्या कहा...
नीतीश कुमार ने कहा, मैंने बोला था कि वो या तो जदयू में अपनी पार्टी का विलय करें या फिर यहां से जाएं. नीतीश ने मांझी का बिना नाम लिए भेदिया होने की तरफ इशारा किया और कहा, वो बीजेपी वालों से मिलते जा रहे थे. ठीक हुआ, हमसे अलग हो गए. अभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है. अगर वो इस मीटिंग में बैठते तो अंदर की बात बीजेपी को पास कर देते. अच्छा हुआ कि वे हमारे पास से चले गए.
नीतीश के बयान पर पलटवार
बीजेपी से मिलने के बयान पर जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. मांझी ने पूछा- कोई प्रमाण है क्या नीतीश कुमार के पास कि हम बीजेपी से मिलते थे? क्या नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाई है? उन्होंने कहा, वो तेजस्वी यादव को लॉलीपॉप दिखा रहे हैं. खुद एनडीए (बीजेपी गठबंधन) से मिल जाएंगे लेकिन तेजस्वी यादव को सीएम नही बनाएंगे.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









