
नहीं रहीं लेजेंडरी एक्ट्रेस कैथरीन ओ'हारा, 71 की उम्र छोड़ी दुनिया, नम हुईं सेलेब्स की आंखें
AajTak
कैथरीन ओ'हारा के यूं अचानक दुनिया छोड़ देने से फैंस दुखी हैं. साथ ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके साथी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. सभी ने उन्हें 'एक अद्भुत व्यक्ति, कलाकार और सहयोगी' के रूप में याद किया
हॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस कैथरीन ओ'हारा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, ओ'हारा के एजेंट ने बताया कि शुक्रवार, 30 जनवरी को एक्ट्रेस ने लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर पर बीमारी से जूझने के बाद आखिरी सांस ली. कैथरीन को अपने कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता था. हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'होम अलोन' में उन्होंने केट मकैलिस्टर का रोल निभाया था, जो परिवार संग छुट्टियों पर जाते हुए अपने 8 साल के बेटे केविन को घर पर ही भूल जाती है. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'बीटलजूस' फिल्मों में अपने बढ़िया काम और कॉमेडी सीरीज 'शिट्स क्रीक' में अपने रोल मोइरा रोज के लिए भी सराहना मिली.
नहीं रहीं कैथरीन ओ'हारा
कैथरीन ओ'हारा के यूं अचानक दुनिया छोड़ देने से फैंस दुखी हैं. साथ ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके साथी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. सभी ने उन्हें 'एक अद्भुत व्यक्ति, कलाकार और सहयोगी' के रूप में याद किया. हाल ही में कैथरीन को एमी विनिंग कॉमेडी सीरीज 'द स्टूडियो' और एचबीओ की सीरीज 'द लास्ट ऑफ अस' में देखा गया था. ओ'हारा ने अपने करियर में दो बार चमत्कार किया और सिनेमाई भूमिकाओं के साथ अमिट छाप छोड़ी.
हॉलीवुड से बॉलीवुड तक सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
1988 की डरावनी स्टायरिकल फिल्म 'बीटलजूस' में उन्होंने डेलिया डीट्ज का किरदार निभाया, जो अपने वश में किए हुए मेहमानों को डे-ओ (बनाना बोट सॉन्ग) का गाने को कहती और नचाती है. इसके दो साल बाद, फिल्म 'होम अलोन' में उनकी घबराहट भरी चीख 'केविन!' आज भी फैंस को याद है. बेटे केविन का नाम लेते हुए कैथरीन ओ'हारा का किरदार तब चिल्लाता है जब उसे एहसास होता है कि उनका शरारती आठ साल का बेटा क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान घर पर छूट गया है. यह पिक्चर के सबसे यादगार पलों में से एक था. 'होम अलोन', अब तक की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में से एक है.
'होम अलोन' एक्टर मैकाले कल्किन ने कैथरीन संग अपनी फिल्म से और एक हाल के सालों में खींची फोटो शेयर की है. उन्होंने मैसेज लिखा, 'मामा. मुझे लगा था हमारे पास समय है. मुझे और चाहिए था. मैं तुम्हारे बगल में कुर्सी पर बैठना चाहता था. मैंने तुम्हें सुना. लेकिन मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ था. मैं तुमसे प्यार करता हूं. बाद में मिलते हैं.'













