
शादीशुदा गोविंदा से था नीलम कोठारी का अफेयर? सालों बाद एक्ट्रेस ने थोड़ी चुप्पी, बोलीं- हमारे बीच...
AajTak
नीलम कोठारी ने अपने और गोविंदा के अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने उन दावों को एक बार फिर खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि वो और एक्टर 90s के दौरान रिलेशनशिप में थे.
एक्टर गोविंदा कुछ वक्त पहले अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए थे. उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो लड़की एक्टर के पीछे पैसों के लिए पड़ी हुई है. अब एक बार फिर गोविंदा के अफेयर की चर्चा हुई है. इस बार एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने एक्टर संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
गोविंदा संग अफेयर पर फिर क्या बोलीं नीलम?
90s के दौरान ऐसा कहा जाता था कि नीलम कोठारी और गोविंदा रिलेशनशिप में थे. क्योंकि दोनों ने एकसाथ कई फिल्में की थीं, इसलिए उनके लिंक-अप की खबरें ज्यादा सुनाई देती थीं. यहां तक कि गोविंदा ने भी एक कबूल किया था कि उन्हें नीलम पसंद थीं. हालांकि नीलम ने हमेशा अपने और गोविंदा के अफेयर को झूठा बताया. अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर इस मुद्दे पर बात की है.
ऊषा ककाड़े प्रोडक्शन्स के पॉडकास्ट में नीलम से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पति समीर सोनी संग शादी से पहले गोविंदा पर क्रश था और क्या वो ये सब गॉसिप जानती हैं? तो इसपर नीलम ने हैरानी जताते हुए कहा, 'ओ तेरी, ये किसने कहा? गोविंदा जी बहुत ही अच्छे इंसान हैं, मगर ये जो सवाल है, वो सच नहीं है.'
'वो बहुत अच्छा इंसान है और हमने साथ में कई हिट फिल्में भी की हैं. लेकिन ये बात बिल्कुल सच नहीं है. सॉरी, सॉरी… लेकिन ये बात एकदम झूठ है. हमारे बीच कुछ भी नहीं था.' नीलम ने इससे पहले भी गोविंदा संग अपने अफेयर की अफवाहों पर बात की थी. एक्ट्रेस ने तब ये जवाब दिया था, 'नहीं जी, ऐसा कुछ नहीं था... मुझे लगता है कि उस जमाने में लिंक-अप ये सब फिल्मी खेल का हिस्सा था. कोई होता ही नहीं था जो साफ-साफ कह दे कि ऐसा नहीं है.'
नीलम-गोविंदा के रिश्ते की क्या उड़ी थी अफवाह?













