
नहीं रहीं द लायन किंग फेम एक्ट्रेस इमानी, बॉयफ्रेंड पर मर्डर का शक, चाकू से किया वार
AajTak
लायन किंग में यंग नाला का किरदार निभाने वाली इमानी दिया स्मिथ की 25 साल की उम्र में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. न्यू जर्सी में हुई इस घटना में बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि इमानी पर बॉयफ्रेंड ने चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया.
द लायन किंग फिल्म फेम इमानी दिया स्मिथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वो 25 साल की थीं. इमानी ने द लॉयन किंग में यंग नाला का किरदार निभाया था. रविवार को अमेरिका के इमरजेंसी नंबर 911 पर मिली जानकारी के मुताबिक, इमानी के शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया था. ये घटना रविवार, 21 दिसंबर की बताई जा रही है. इमानी की हत्या का आरोप उनके बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल पर लगा है.
चाइल्ड एक्ट्रेस की मौत के बाद अकेले पड़ा परिवार
इमानी का एक 3 साल का बेटा भी है, जो उनकी मौत के बाद अपनी मौसी के पास है. वो अपने परिवार को संभालने वाली इकलौती शख्स थीं. इमानी के जाने के बाद उनके माता-पिता और बेटा अकेले रह गए हैं. उनके लिए रिश्तेदारों ने फंड रेजर भी शुरू किया है.
इमानी न्यू जर्सी के एडिसन में स्थिथ अपने घर में रहती थीं. पुलिस को वो इसी घर में घायल हालत में मिलीं. उनकी बॉडी पर कई बार चाकू से किए हमलों के निशान थे. मिडलसेक्स काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की 23 दिसंबर को रिलीज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इमानी को न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी.
बॉयफ्रेंड पर लगा हत्या का आरोप
रिपोर्ट्स कहती हैं कि, 21 दिसंबर को सुबह 9:18 बजे पुलिस को 911 कॉल मिली, जिसमें चाकू से हमला होने की सूचना दी गई थी. जांच के बाद पुलिस ने इमानी के 35 साल के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को गिरफ्तार कर लिया. उस पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर, सेकंड-डिग्री में बच्चे की सुरक्षा को खतरे में डालने, थर्ड-डिग्री में गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने, और फोर्थ-डिग्री में अवैध हथियार रखने के आरोप लगाए गए हैं.

फिल्ममेकर आदित्य धर और एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2021 में बेहद सादगी भरी शादी की थी. बिना किसी फिल्मी प्रपोजल और दिखावे के दोनों ने सात फेरे लिए थे. यामी ने बताया क्यों उनके लिए रस्में, परिवार और प्रकृति सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. मां-नानी के आशीर्वाद और पहाड़ों के बीच हुई ये शादी लोगों के दिल को छू गई.

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार इस फिल्म के साथ साथ आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जब पहली बार दोनों ने साथ में फिल्म की थी तो ये रिलेशनशिप में थे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. हाल ही में कार्तिक ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.











