
नरक सा मंजर, यहां धकधकती आग के बीच छुट्टियां मनाने क्यों आ रहे लोग?
AajTak
volcano eruption: हैरानी की बात ये है कि ज्वालामुखी में विस्फोट अब भी हो रहा है. फिर भी लोग इसके बेहद करीब जा रहे हैं. यहां कितना ही खतरा क्यों न हो लोग इससे कतई डरते नहीं दिख रहे.
आइसलैंड के ग्रिंडाविक में एक ज्वालामुखी फटा है. जिसके कारण लंबे क्षेत्र में लावा फैल रहा है. आसमान में धुंआ उठ रहा है. जिससे वो काले रंग का हो गया है. लोगों की जान को खतरा बताया गया है. उन्हें सलाह दी गई है कि वो इसके करीब न जाएं. लेकिन फिर भी लोग किसी की बात नहीं सुन रहे. और बड़ी संख्या में यहां छुट्टी मनाने के लिए आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ज्वालामुखी में विस्फोट अब भी हो रहा है. फिर भी लोग इसके बेहद करीब जा रहे हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस ज्वालामुखी का नाम सुंधजुका है और ये ग्रिंडाविक शहर के पास स्थित है. यहां सोमवार को बड़े पैमाने पर विस्फोट शुरू होने के बाद धधकता लावा और धुआं देखा गया.
यहां कितना ही खतरा क्यों न हो लोग इससे कतई डरते नहीं दिख रहे. पर्यावरण मंत्रालय लोगों के ज्वालामुखी के इतने करीब जाने से खुश नहीं है. उसने एक बयान जारी कर कहा, 'अपने अलावा किसी और के बारे में भी सोचें और कृपया सार्वजनिक सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करें.'
आइसलैंड की पुलिस ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'विस्फोट शुरू हो गया है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो इसके सामने न जाएं और विस्फोट वाली की दिशा में भी न जाएं. यह जरूरी है कि सड़कें और अन्य चीजें आने जाने के लिए सुलभ रहें.'

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










