
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एंट्री ने हिला रखा है सोशलमीडिया, जानें इसकी पूरी कहानी
AajTak
धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत बनकर तहलका मचा दिया और बलोची गाना ‘FA9LA’ सोशल मीडिया पर नया क्रेज बन गया. जानिए फ्लिपराची के इस वायरल ट्रैक और अक्षय के जबरदस्त सीन ने कैसे पूरे भारत को दीवाना बना दिया.
बॉलीवुड की नई जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, धमाका हो गया. लेकिन सबसे बड़ा असर छोड़ा- अक्षय खन्ना ने. ये कहना कि उन्होंने पूरा शो लूट लिया, सच में कम होगा. आदित्य धर की इस तेज-तर्रार जासूसी फिल्म में अक्षय का किरदार रहमान डकैत- एक ऐसा किरदार है जिसमें उनकी खामोशी ही इतने जोर से बोलती है कि डायलॉग्स की जरूरत ही नहीं पड़ती.
अक्षय की एंट्री ने हिला डाला!
फिल्म रिलीज होने के बाद इंटरनेट पर एक गाना अचानक छा गया, जो कि बहरीन का है-‘FA9LA’. इसका अक्षय खन्ना की एंट्री पर जिस तरह से इस्तेमाल हुआ है वो देखकर दर्शक उनके दीवाने हो रहे हैं. जब रहमान डकैत, बलोच विद्रोही नेता से मिलने जाता है और बैकग्राउंड में ‘FA9LA’ बजता है, अक्षय खन्ना की वो चाल और चेहरे की हल्की-सी खतरनाक मुस्कान, थिएटर में पूरा माहौल बिजली-सा माहौल बनाती है. उनका मस्त चाल में चलते हुए बलूच डांस करना फैंस समेत सेलेब्स को भी रिझा रहा है.
अक्षय को देख लोगों के जहन में एनिमल के बॉबी देओल की याद तुरंत ताजा हो गई. उन्होंने भी ईरानी गाने ‘जमाल कुडू’ पर सिर पर व्हिस्की का ग्लास लिए डांस करते एंट्री लेते दिखे थे. इसी तरह अक्षय खन्ना की एनर्जी देखकर फैंस एकदम हैरान हैं. हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नहवाल भी उनके स्टेप्स को फॉलो करती दिखीं थीं. वहीं धुरंधर के को-एक्टर दानिश पंडोर ने बताया कि अक्षय को इसके लिए किसी ने कोरियोग्राफ नहीं किया था. उन्होंने खुद ये इम्प्रोवाइजेशन किया और शूटिंग के वक्त चलते-चलते डांस करने लगे.
कोक स्टूडियो ने दिखाई थी झलक
अक्षय ने जिस डांस फॉर्म को फिल्म में किया है, वो बलूचिस्तान के पारंपरिक डांस 'चाप' से लिया गया है. कोक स्टूडियो एक्सप्लोरर इस आर्ट को अपने वीडियो में दिखा चुका है. उनके गाने ‘नसीबाया’ में एक बलोची धुन है, जिसे आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साउंड्स के साथ इस तरह मिलाया गया है कि ‘नर सुर’ की कला और अर्बन-इलेक्ट्रॉनिका का खूबसूरत संगम बन जाता है. 2018 में आए इस वीडियो में कई बलोची इस डांस को परफॉर्म करते देखे जा सकते हैं.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











