
धुरंधर: अक्षय खन्ना की पत्नी का रोल करने में हिचक रही थीं सौम्या टंडन? ऐसे हुईं राजी
AajTak
धुरंधर फिल्म में सौम्या टंडन का छोटा लेकिन धमाकेदार रोल रहा है. भाभीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस हालांकि पहले इसे करने से हिचक रही थीं. लेकिन आदित्य धर के विजन ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया. उनका किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि फिल्म के क्लिप्स तक वायरल हो रहे हैं.
धुरंधर फिल्म बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक, हर प्लेटफॉर्म पर कमाल कर रही है. छोटे हो या बडे़- फिल्म के हर किरदार फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो रहे हैं. फिल्म में भाभीजी घर पर हैं शो फेम सौम्या टंडन ने भी अक्षय खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया है. रोल बहुत छोटा-सा है लेकिन दर्शकों पर जमकर असर छोड़ रहा है और सौम्या की खूब तारीफ हो रही है. लेकिन एक्ट्रेस बताती हैं कि पहले वो इस किरदार को करने के लिए राजी नहीं थीं, फिर कैसे मानी वो कहानी दिलचस्प है.
धुरंधर का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं सौम्या?
सौम्या का फिल्म से एक सीन इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जहां वो अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारती दिख रही हैं. इस क्लिप को वायरल कर फैंस कह रहे हैं कि एक खूंखार आतंकवादी भी पत्नी के आगे झुक जाता है. दर्शक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन सौम्या ने बताया कि पहले वो इसे छोटा-सा किरदार समझ करने को राजी नहीं हो रही थीं, फिर कैसे हां की, इसकी वजह उन्होंने पिंकविला से बातचीत में जाहिर की.
सौम्या ने अपना घर दिखाते हुए बताया कि उनके घर के डाइनिंग हॉल में रखा एक सोफा उनके लिए बेहद लकी है. इन दिनों वो यही मानने लगी हैं. इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस बोलीं- दो बार इसी सोफे पर बैठे हुए मुझे दो बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले. मैं यहीं इस सोफे पर बैठी थी. और मुझे कॉल आया कि धुरंधर की टीम मुझसे मिलना चाहती है. उन्होंने मुझे बताया कि ये किरदार है, जिसके लिए मुझे चुना गया है. पर मैंने कहा कि ये तो फिल्म का बहुत छोटा पार्ट है.
कैसे हुईं राजी?
सौम्या को तब लगा कि वो छोटा-सा किरदार फिल्म में कैसे नोटिस हो पाएगा. इसलिए वो इसे करने से हिचक रही थीं. सौम्या ने आगे बोलीं- मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं पता था, क्या कहानी है, किस बारे में हैं. किस तरह बनेगी. लेकिन आदित्य धर का काम मुझे बहुत पसंद आता है. उनके बारे में अपने दोस्तों से मैंने इतनी अच्छी बातें सुनी हैं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. तो मेरे दिल में ये ख्वाहिश जरूर थी कि मैं उनके साथ काम करूं.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











