
धर्मेंद्र संग हिट थी अमिताभ की जोड़ी, बिग बी के नाती अगस्त्य संग आएगी आखिरी फिल्म
AajTak
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का निधन हो गया है. फैंस उन्हें अमिताभ बच्चन संग बड़े पर्दे पर देखना काफी पसंद करते थे. अब धर्मेंद्र आखिरी बार बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
बॉलीवुड ने अपना सबसे बड़ा सितारा खो दिया है. धर्मेंद्र, जिन्हें हर कोई हिंदी सिनेमा का 'ही-मैन' कहता था, वो अब हमारे बीच नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. धर्मेंद्र बॉलीवुड का वो चिराग थे, जिन्होंने अपनी रौशनी से कई पीढ़ियों को एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया था. अब उनके निधन से परिवार समेत पूरा बॉलीवुड और फैंस सदमे में हैं.
धर्मेंद्र को अमिताभ ने दी अंतिम विदाई
धर्मेंद्र ने अपने छह दशक के फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर की थीं. यूं तो उनकी जोड़ी कई हीरोइन्स के साथ बनी और हिट हुई. लेकिन एक जोड़ी उनकी अमिताभ बच्चन संग भी बनी, जिसे युगों-युगों तक याद किया जाता है. फिल्म 'शोले' में दोनों ने 'जय वीरू' का किरदार निभाकर जैसे दोस्ती की एक मिसाल कायम की थी.
अमिताभ और धर्मेंद्र कई बार पब्लिकली अपनी दोस्ती के बारे में बात कर चुके हैं. धर्मेंद्र ने हमेशा अमिताभ को अपना छोटा भाई कहा. बिग बी भी धर्मेंद्र के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे. ऐसे में आज जब धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ, तब अमिताभ वहां अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे.
उनके साथ अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य भी थे, जो धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अंतिम संस्कार में पहुंचने के दौरान बिग बी के चेहरे पर चिंता और मायूसी साफ झलक रही थी.
धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दें













