
धर्मांतरण का आरोप सच है, तो आरोपी को फांसी पर लटका दो, लेकिन मेरे चुनाव क्षेत्र को बदनाम न करो, बोले NCP MLA
AajTak
ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन खरीदने के जरिए बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. इस रैकेट में शामिल आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
ऑनलाइन धर्मांतरण के मुद्दे पर मुंब्रा से एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण करने का आरोप अगर सच है, तो आरोपी को फांसी पर लटका दो. मगर, मेरे चुनाव क्षेत्र को बदनाम न करो.
साथ ही कहा कि अगर 400 लोगों का धर्मांतरण हुआ है, तो उनके नाम बताओ. आरोपी कहां रहते थे, वह भी बताओ. जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा कि हमारे सामने जांच के डिटेल्स रखो. अगर, किसी के मन में 400 का आंकड़ा आया, उस आधार पर आरोप लगेगा, तो हम नहीं सहेंगे.
धर्मांतरण हो रहा है, तो हिंदुत्व खतरे में है. इसी मुंब्रा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भी आते हैं. अगर, 400 लोगों का धर्मांतरण उनके क्षेत्र में होता है, तो वह चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं? यह सिर्फ महाराष्ट्र में दंगे फैलाने की कोशिश है.
1 जुलाई को मुंब्रा बंद का ऐलान- NCP विधायक
एनसीपी के विधायक ने महाराष्ट्र सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुंब्रा में आकर उत्तर प्रदेश की पुलिस धर्मांतरण पर बयान देती है. यह एक सिर्फ सियासी षड्यंत्र है. दंगों का माहौल बनाकर डर पैदा करना सरकार का काम हो गया है. हमने 1 जुलाई को मुंब्रा बंद का ऐलान किया है. उससे पहले पुलिस को सच्चाई सामने लानी चाहिए.
मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ बद्दो गिरफ्तार

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









