
द मिस्ट्री ऑफ ‘अननोन मेन’: क्या आदित्य धर की नई फिल्म है असली ऑपरेशन की कहानी ?
AajTak
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर आदित्य धर सीक्रेटली अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपनी अगली फिल्म में कोई ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट्स और खूफिया जासूसों की कहानी को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
हाल ही में पाकिस्तान में हुई घटनाओं ने बॉलीवुड के एक अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. यहां हम बात कर रहे है आदित्य धर की आने वाली बॉलीवुड फिल्म की जो इन दिनों काफी चर्चा में है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म पाकिस्तान में हुए इंसीडेंट से काफी मिलती जुलती है. हालांकि क्या वाकई फिल्म मेकर आदित्य धर वैश्विक साजिश की इस कहानी को अपनी फिल्म में पेश करने जा रहे हैं? अब भी यह एक सवाल ही है.
दरअसल, हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि पाकिस्तान में हाफिज सईद के करीबी सहयोगी अबू कताल को कुछ अंजान लोगों ने मार दिया. इस घटना ने एक बार फिर से सीक्रेट ऑपरेशन, खुफिया नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय जासूसी पर चर्चाओं को हवा दे दी है. इसके अलावा एक और दिलचस्प संयोग ये है कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर आदित्य धर सीक्रेटली अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के गॉसिप सर्कल में मुताबिक ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट्स और खूफिया जासूसों की कहानी को एक्सप्लोर करेगी.
रियल लाइफ पर बेस्ड स्टोरी हो सकती है?
हालांकि, इससे जुड़ी ऑफिशियल डिटेल्स को अभी सीक्रेट ही रखा गया हैं. एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, 'ये घटना से सीधे तौर पर प्रेरित नहीं है, पर आदित्य धर की फिल्म मेकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि वो रियल वर्ल्ड की कहानियों को कैसे अपनी कहानियों में शामिल करते है. ऐसे ऑपरेशन्स की अच्छी तरह रिसर्च की जाती है. और हाल की घटनाओं के चलते, रील और रियल के बीच की लाइन और भी ब्लर हो गयी है.'
वहीं इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने हुए रणवीर सिंह, जो फिल्म में लीड रोल में हैं, उन्हें हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस शूट करते हुए स्पॉट किया गया हैं. ऐसे में क्या ये मुमकिन है कि ये कहानी असल दुनिया के सीक्रेट मिशनों से प्रेरित हो? और क्या रणवीर सिंह का किरदार एक ऐसे अंजान शख्स का हो जो आजकल जियोपॉलिटिकल हेडलाइन्स का हिस्सा हो?
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










