
द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा पर फिर कसा तंज, कही ये बात
AajTak
शनिवार के एपिसोड में कपिल के शो पर रानी मुखर्जी 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान कृष्णा ने अपनी कॉमेडी शुरू की और मामा के साथ चल रही अनबन को जग जाहिर कर दिया. शो में कृष्णा कहते हैं कि 'मेरे को फिल्म इंडस्ट्री का सब पता है. मेरी पूरी फैमिली सिनेमा से है. वो बात अलग है कि आज कल मैं परिवार में नहीं हूं.'
कहने को 'द कपिल शर्मा' शो एक कॉमेडी शो है, लेकिन अकसर इस मंच पर लोग अपनी भड़ास निकालते दिखते हैं. खासकर कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की जोड़ी. कपिल के शों में मामा-भांजे की जोड़ी कई बार अपने तनाव भरे रिश्तों पर तंज करती दिख चुकी है. शनिवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कल के एपिसोड में कृष्णा, गोविंदा के साथ अपने रिश्ते का मजाक बनाते हुए दिखाई दिये.
More Related News













