
द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा पर फिर कसा तंज, कही ये बात
AajTak
शनिवार के एपिसोड में कपिल के शो पर रानी मुखर्जी 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान कृष्णा ने अपनी कॉमेडी शुरू की और मामा के साथ चल रही अनबन को जग जाहिर कर दिया. शो में कृष्णा कहते हैं कि 'मेरे को फिल्म इंडस्ट्री का सब पता है. मेरी पूरी फैमिली सिनेमा से है. वो बात अलग है कि आज कल मैं परिवार में नहीं हूं.'
कहने को 'द कपिल शर्मा' शो एक कॉमेडी शो है, लेकिन अकसर इस मंच पर लोग अपनी भड़ास निकालते दिखते हैं. खासकर कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की जोड़ी. कपिल के शों में मामा-भांजे की जोड़ी कई बार अपने तनाव भरे रिश्तों पर तंज करती दिख चुकी है. शनिवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कल के एपिसोड में कृष्णा, गोविंदा के साथ अपने रिश्ते का मजाक बनाते हुए दिखाई दिये.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











