
द्वारका के इस पार्क में DDA ने लगाया एंट्री शुल्क...फैसले के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
AajTak
द्वारका सेक्टर 16डी के 36 एकड़ में फैले डीडीए के पार्क में एंट्री फी लगा दी गई है. इसको लेकर स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं. साथ ही स्थानीय लोग अब पार्क में टहलने के लिए भी नहीं जा रहे हैं.
25 फरवरी को द्वारका सेक्टर 16डी के 36 एकड़ में फैले डीडीए के पार्क में एंट्री फी क्या लगाई ओपन जिम, रनिंग ट्रैक व झूले सूने पड़ गए है. आलम यह है कि पार्क में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. द्वारका के पार्क में एंट्री फी लगाए जाने से नाराज आसपास के कई लोगों ने पार्क में जाना बंद कर दिया है. साथ ही प्रवेश बंद होने से नाराज इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है.
प्रदर्शन में शामिल सेक्टर 18 के राजेश सिंह का कहना है कि सैर तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक डीडीए फी नहीं हटाएगा. आपको बता दें कि एंट्री शुल्क लगने के बाद से ही गोल्फ लिंक रेजिडेंसी अपार्टमेंट सेक्टर 18 के एडवोकेट अनिल यादव भी टहलने नहीं जा रहे हैं. वहीं, समृद्धि अपार्टमेंट सेक्टर 18 के निवासी पंकज का कहना है कि तब तक नहीं जाएंगे जब तक डीडीए शुल्क नहीं हटाता है. स्टूडियो अपार्टमेंट सेक्टर 16 डी पार्क में प्रवेश पर शुल्क लगाना ठीक नहीं है. पार्क में बच्चे खेलने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली में नया घर खरीदना चाहते हैं? जानिए ये नई स्कीम रोजाना 20 रुपये और मासिक पास 200 रुपये
डीडीए की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एंट्री पर 200 रुपये महीने की फी तय है. रोज और महीने भर का पास भी बनाया जा सकता है. जिसके दिखाने पर ही एंट्री की इजाजत होगी. रोजाना 20 रुपये और महीनेभर का पास 200 रुपये है. हालांकि, बुजुर्गों के लिए रोजाना 10 रुपये व 100 रुपये का महीने का पास बनवाया जा सकता है. वहीं, विदेशी नागरिकों से रोजाना 100 रुपये पार्क में प्रवेश के नाम पर वसूले जाएंगे.
डीडीए के सर्कुलर के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने की योजना तक बना रहे हैं. हालांकि वैलिड आईडी दिखाने के बाद 13 साल से कम के बच्चों की एंट्री फ्री है. आजतक के पास मौजूद सर्कुलर 25 फरवरी का है, जिसे डीडीए के उपाध्यक्ष के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है. आजतक ने जब इस मामले पर सवाल पूछा तो डीडीए अधिकारियों ने एंट्री फी लगाए जाने की पुष्टि की. अधिकारियों का कहना है कि फ्री में एंट्री नहीं देने से पार्क की खूबसूरती बरकरार रहेगी.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.

हरियाणा के पानीपत में सामने आई 'साइको किलर' महिला की कहानी ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. पढ़ी-लिखी, शांत और साधारण दिखने वाली पूनम असल में ऐसी साइको किलर निकली, जिसने दो साल में चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जिनमें उसका अपना तीन साल का बेटा भी था. पुलिस की पूछताछ में वह कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को भीतर तक हिला दिया.








