
दो बॉलीवुड फिल्मों के क्लैश में बाजी मारेगा 'सुपरमैन'? 'मालिक'-'आंखों की गुस्ताखियां' से बेहतर है चांस
AajTak
डायरेक्टर जेम्स गन की 'सुपरमैन' भी 'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' के साथ रिलीज हो रही है. दोनों बॉलीवुड रिलीज के लिए लोग उतने एक्साइटेड नहीं नजर आ रहे, जितना शायद 'सुपरमैन' के लिए हैं. आइए बताते हैं कि इन तीनों फिल्मों के लिए कैसा माहौल नजर आ रहा है...
नए शुक्रवार के साथ ही थिएटर्स में नई फिल्में भी ऑडियंस का दिल जीतने की होड़ में उतरने जा रही हैं. राजकुमार राव की मसाला एंटरटेनर 'मालिक' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है. इसके साथ ही विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर 'आंखों की गुस्ताखियां' भी थिएटर्स में रिलीज होगी. मगर इन दोनों फिल्मों के सामने शुक्रवार को एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म भी थिएटर्स में पहुंच रही है.
डायरेक्टर जेम्स गन की 'सुपरमैन' भी दोनों बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही थिएटर्स में पहुंच रही है. लेकिन अगर तीनों नई फिल्मों के लिए दर्शकों के रिस्पॉन्स की बात करें तो दोनों बॉलीवुड रिलीज के लिए लोग उतने एक्साइटेड नहीं नजर आ रहे, जितना शायद 'सुपरमैन' के लिए हैं. आइए बताते हैं कि इन तीनों फिल्मों के लिए कैसा माहौल नजर आ रहा है...
'मालिक' के ट्रेलर को मिली चर्चा, गाने हुए पॉपुलर राजकुमार राव 'मालिक' में पहली बार मास एक्शन अवतार में अजर आ रहे हैं. इससे पहले वो ऐसे प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं जिनमें उन्हें या तो गंभीर एक्टिंग करनी थी या फिर कॉमेडी. ये पहली बार है जब राजकुमार एक खूनखराबे और मारधाड़ से भरी मास फिल्म कर रहे हैं.
'मालिक' के ट्रेलर को राजकुमार के नए अवतार की वजह से ही काफी चर्चा मिली. उनका गैंगस्टर अवतार लोगों के लिए एक नई चीज है. 'मालिक' का ट्रेलर तैयार भी अच्छे से किया गया था, किसी भी मास फिल्म लवर को अपील कर सकता है. मगर इसके बाद फिल्म की चर्चा उस तरह नहीं नजर आई जैसी एक मास फिल्म को मिलनी चाहिए.
हालांकि, 'मालिक' के साथ एक अच्छी बात ये है कि इसके तीनों गाने 'नामुमकिन', 'दिल थाम के' और टाइटल ट्रैक ठीकठाक पॉपुलर हुए हैं. और किसी फिल्म को पॉपुलैरिटी दिलाने में गानों का रोल कभी कम नहीं आंका जा सकता. 'मालिक' को अगर जनता से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यू मिले तब शायद इसमें लोगों की कुछ दिलचस्पी जगे. फिलहाल 'मालिक' 3-4 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग के लिए बढ़ती नजर आ रही है.
विक्रांत मैसी और शनाया की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर भी बहुत खास चर्चा में नहीं था. ये फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो देख नहीं सकता. ट्रेन के सफर में वो एक लड़की से मिलता है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. इन दोनों की लव स्टोरी ही फिल्म का प्लॉट है. 'आंखों की गुस्ताखियां' का पहला गाना 'नजारा' काफी पॉपुलर हुआ मगर दूसरे गानों को इतनी चर्चा नहीं मिली. इसलिए इस फिल्म की चर्चा भी बहुत खास नहीं है. रिलीज से पहले के माहौल के हिसाब से तो 'आंखों की गुस्ताखियां' की ओपनिंग 2 करोड़ से भी कम रहने का अनुमान है.













