
दो बच्चों को पालना नहीं आसान, देबीना ने बताया डेली रूटीन, ऐसे घटाया वजन
AajTak
देबिना बनर्जी यूट्यूब वीडियोज के जरिये फैंस से अपने मन की बात शेयर करती रहती हैं. नए ब्लॉग में उन्होंने अपना डेली रूटीन शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए देबिना ने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी लाइफ बदल सी गई है. इसके अलावा उन्होंने अपने घटते वजन पर भी बात की.
कई मुसीबतों को पार कर देबिना बनर्जी मां बन गई हैं. मां बनने के लिए देबिना ने कितने संघर्ष किए हैं, ये आपको पता चल चुका है. पर मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. मां बनने के बाद देबिना के सामने कई चैलेंजेस आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए ब्लॉग में इन सारी बातों का जिक्र किया है.
मां बनने के बदली देबीना की लाइफ देबिना बनर्जी यूट्यूब वीडियोज के जरिये फैंस से अपने मन की बात शेयर करती रहती हैं. नए ब्लॉग में उन्होंने अपना डेली रूटीन शेयर किया है. देबिना बताती हैं कि अब उनकी सुबह बेटी के रोने की आवाज से होती है. देबिना की बेबी जब भूख से रोना शुरू करती है, तो एक्ट्रेस अंदाजा लगा लेती हैं कि सुबह के 6 बज गए हैं. अब उसे दूध पिलाने का वक्त आ गया है.
देबिना कहती हैं कि वो चाहें जहां हों, लेकिन अगर उनकी बच्ची भूखी होती है, तो उन्हें पता चला जाता है. हालांकि, वो कहीं भी जाने से पहले उसके लिए दूध का इंतजाम करके जाती हैं. देबिना कहती हैं सुबह-सुबह जापा आती है, जो बेटी लियाना और उनका मसाज करती है. देबिना की छोटी बेटी नीनूड़ी अभी काफी छोटी है. इसलिए उसे मसाज नहीं दी जाती है.
इसलिए घट रहा वजन देबिना की दूसरी डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिये हुई है. इसलिये वो अभी एक्सरसाइज नहीं कर सकती हैं. हालांकि, देबिना फिट रहने के लिये डेली वॉक करने जाती हैं. इसके अलावा वो पूरी डाइट भी ले रही हैं. देबिना ने कहा है कि डिलीवरी के बाद किसी तरह की फास्टिंग ठीक नहीं हैं. घटते वजन के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने एक्सरसाइज शुरू नहीं की है. बस एक से डेढ़ किमी तक वॉक करती हैं.
देबिना का कहना है कि ऐसा भी नहीं है कि वो घर का सारा काम कर रही हैं. असल बात ये है कि दोनों बेटियों की वजह से उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिल रहा है. जब लियाना सोती, तो उनकी दूसरी बेटी नीनूड़ी जाग जाती है. वहीं जब नीनूड़ी सोती है, तो वो लियाना के साथ खेलती हैं. इस वजह से उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिलता. देबिना कहती हैं कि 6 हफ्ते होने दीजिए. इसके बाद वो अपनी फिटनेस जर्नी फैंस से शेयर करेंगी. फिलहाल वो वॉक करने के साथ नाश्ते में अंडा और एवोकैडो खाती हैं. इसके साथ ही ढेर सारा पानी पीती हैं.













