
'दो पैसे की औरत...', बिग बॉस में फरहाना की बदतमीजियों पर उठे सवाल, बोलीं- मैं लेवल...
AajTak
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में मीडिया राउंड हुआ. शो में मीडिया ने आकर सभी बचे हुए खिलाड़ियों से कई तीखे सवाल किए. सबसे ज्यादा निशाने पर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल दिखाई दीं.
बिग बॉस 19 में फिनाले वीक चल रहा है. 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फिनाले से पहले घर में मीडिया ने आकर सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे. मीडिया के निशाने पर सबसे ज्यादा तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट रहीं. गौरव खन्ना भी पर्सनल सवाल पूछे जाने पर इमोशनल होते दिखे.
फरहाना ने कैसे किया रिएक्ट?
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मीडिया फरहाना भट्ट को ग्रिल करती दिखाई दे रही है. फरहाना से पूछा गया- आप हर किसी को कहती हैं 2 पैसे की औरत...आपके लेवल पर जाने के लिए कितने पैसे का होना पड़ेगा? इसपर फरहाना ने जवाब दिया- मेरे साथ अगर कोई भिड़ता है तो मैं उसके लेवल पर जाती हूं.
तान्या भी सवालों से घिरीं
मीडिया ने प्रणित मोरे से भी दोस्त अभिषेक को शो से बाहर करने पर तीखे सवाल किए. प्रणित ने अपनी सफाई में कहा कि शो में सभी की प्रायोरिटी बदलती रहती है. वहीं, तान्या मित्तल से भी मीडिया नाराज दिखी. तान्या को शो में झूठी स्टोरी बनाने पर सवालों के घेरे में आना पड़ा. घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स पर भद्दे कमेंट्स करने पर भी तान्या से कई तीखे सवाल पूछे गए, जिस वजह से वो बाद में इमोशनल होती नजर आईं.
क्यों रोए गौरव खन्ना?













