
दो दिवसीय दौरे पर कल गुजरात जाएंगे PM मोदी, लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदियों से करेंगे संवाद
AajTak
पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से दमन के सिलवासा जाएंगे. यहां दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह नमो मेडिकल अस्पताल एंड रिसर्च सेन्टर के पहले फेज का लोकार्पण और दूसरे फेज का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत कल यानि 7 मार्च को गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सरकारी योजनाओं से 100 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिले, उस लक्ष्य को हासिल करने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सूरत और नवसारी में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात से दमन के सिलवासा में जनसभा को संबोधित करेंगे और केन्द्रशासित प्रदेश दमन, दीव-दादरा नगर हवेली को 2500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
पीएम का कार्यक्रम पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से दमन के सिलवासा में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह नमो मेडिकल अस्पताल एंड रिसर्च सेन्टर के पहले फेज का लोकार्पण और दूसरे फेज का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'मुंबई में मराठी नहीं गुजराती से भी चल जाएगा काम', भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के शिवसेना-NCP
सिलवासा से पीएम मोदी शाम 5 बजे सूरत के लिंबायत पहुंचेंगे. पीएम मोदी लिंबायत हैलीपेड से जनसभा स्थल तक 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और इसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 2 लाख लाभार्थियों के लिए पीएमजीकेएवाई योजना के लाभ की शुरुआत करवाएंगे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन जरुरतमंदो को लाभ नहीं मिल रहा था उनकी पहचान करके उन्हें नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इस योजना में शामिल किया गया है.
इसके अलावा विधवा महिलाएं, वृद्धजन और दिव्यांगो की सहायता योजना में संतृप्ति का लक्ष्य हासिल करके सभी लाभार्थियों को सरकार की योजना का लाभ मिले, इसकी शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा था, जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन को दिया. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनकी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है. जानें कैसा रहेगा पुतिन का आज का शेड्यूल?

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.







