
दोस्तों संग नेहा धूपिया ने मनाया बेटी मेहर का तीसरा बर्थडे, देखें PHOTOS
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और नेहा धूपिया की बेटी मेहर धूपिया तीन साल की हो चुकी है. कपल ने गुरुवार को धूम-धाम से बेटी का बर्थ-डे भी सेलिब्रेट किया. बेटी की बर्थ-डे पार्टी में कपल ने अपनी सबसे खास दोस्त सोहा अली खान को भी बुलाया था.
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और नेहा धूपिया की बेटी मेहर धूपिया तीन साल की हो चुकी है. कपल ने गुरुवार को धूम-धाम से बेटी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. बेटी की बर्थडे पार्टी में कपल ने अपनी सबसे खास दोस्त सोहा अली खान को भी बुलाया था.
सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ मेहर के बर्थडे पर पहुंची थी. सोहा ने मेहर के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा है. सोहा लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे मेहर और वेल डन नेहा धूपिया और अंगद बेदी.'
More Related News













