
दोस्ती, भरोसा और धोखा... वीडियो कॉल पर उतरवाए महिला के कपड़े, और फिर...
AajTak
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करके महिलाओं से दोस्ती कर उनको ब्लैकमेल करता था. इसके लिए पहले वो महिलाओं का भरोसा जीतता था फिर वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए कहता था. गिरफ्तार किए गए शख्स ने पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाली बातें कबूल की हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया के जरिए वो महिलाओं से संपर्क करता था. इसके बाद भरोसा जीतकर वीडियो कॉल करता था. इस दौरान अपनी बातों में फंसाकर उनसे कपड़े उतारने को कहता था. इसी दौरान वो वीडियो बना लेता था और ब्लैकमेल करता था. गौरतलब है कि 12 जनवरी को मध्य जिला दिल्ली निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने कहा कि बीते साल जुलाई में वो इंस्टाग्राम पर राघव चौहान नाम के लड़के के संपर्क में आई थी. बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और व्हाट्सएप पर भी बात होने लगी. राघव उसे रोजाना मैसेज करता था. इस तरह उसने विश्वास जीत लिया. इसके बाद उसने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए कहा. ऐसा करने के बाद उसने वीडियो बना लिया.
महिला का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद राघव ने उससे पैसे की मांग की. डर की वजह से उसने 1.25 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद उसने धमकी देकर पैसे की मांग की और कहा कि वो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा. इतना ही नहीं उसने पीड़िता का अर्ध-नग्न वीडियो उसके पति को भी भेजा और 70 हजार रुपये मांगे. यहां भी उसने पैसे न देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि आरोपी करोल बाग इलाके में मौजूद है. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सन्नी चौहान उर्फ राघव (25) चौहान निवासी इंदौर के रूप में हुई है. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाली बातें कबूल कीं.
बताया कि उसने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाए. इसके बाद कई महिलाओं को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी. फिर मोबाइल नंबर लेकर उन्हें मैसेज किए और विश्वास जीतने के लिए रोजाना वीडियो कॉल करता था. इसी दौरान अपनी बातों में फंसाकर वीडियो बना लेता था और ब्लैकमेल करता था. आरोपी 11वीं तक पढ़ा है. उसकी शादी हो गई है लेकिन पत्नी 2 साल पहले छोड़कर चली गई थी. वर्तमान में वो रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर अटेंडेंट है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










