
'देश विरोधी लोगों को कोर्ट में डिफेंड करती हैं बांसुरी स्वराज', AAP का आरोप, BJP नेता का पलटवार
AajTak
बीजेपी ने वर्तमान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज देश विरोधी लोगों को कोर्ट में डिफेंड करती हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को टिकट दिया है. बीजेपी ने वर्तमान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (meenakshi lekhi) का टिकट काटकर बांसुरी को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज देश विरोधी लोगों को कोर्ट में डिफेंड करती हैं.
AAP नेता आतिशी ने कहा, "बीजेपी का तरीका है कि पहले वो यूजलेस लोगों को टिकट देती है, जो जनता के बीच में जाते नहीं हैं. 5 साल बाद चुनाव के समय बीजेपी लोगों को बताती है कि कैंडिडेट खराब है, बीजेपी अच्छी है. दिल्ली में 5 प्रत्याशियों की लिस्ट में भी हमने देखा कि 4 सांसदों को इसी वजह से बदल दिया गया."
देश विरोधी लोगों को कोर्ट में डिफेंड करती हैं बांसुरी: AAP
उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों अब दिल्ली वाले बेवकूफ बनने वाली नहीं है. आतिशी ने आरोप लगाया, "नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकिट दिया है जो बार-बार देश विरोधी लोगों को कोर्ट में डिफेंड करती रही हैं. बांसुरी स्वराज के फेमस क्लाइंट देश से फरार ललित मोदी हैं. इसके अलावा मणिपुर हिंसा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया तो आरोपियों को डिफेंड करने के लिए वो खड़ी हुईं. चंडीगढ़ के झूठे मेयर की तरफ से बांसुरी स्वराज खड़ी हुईं थी. बांसुरी स्वराज को देश से माफी मांगनी चाहिए, दिल्ली वालों से अपील है कि नई दिल्ली से अपना सांसद बदलें."
बांसुरी स्वराज ने भी AAP उम्मीदवार पर उठाए सवाल
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उन्होंने ऐसा अयोग्य उम्मीदवार को क्यों उतारा, जहां उन्हीं का कैडर उन्हें राजेंद्र नगर में पीट रहे थे. पहले वो इसका जवाब दें. उन्होंने ऐसा उम्मीदवार उतारा, जो उन्हीं के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं है. जितने भी आरोप वो हम पर लगाएंगे, इन सबका जवाब चुनाव में जनता करेगी."

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










