
'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी तो जयराम रमेश ने बीच में ही टोका
AajTak
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुर्भाग्य से वे सांसद है. राहुल की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तुरंत उन्हें टोका और कहा कि ऐसा कहने के लिए उनका मजाक उड़ाया जा सकता है. इसके बाद राहुल ने अपने बयान को ठीक किया और पत्रकारों से फिर से अपनी बात कही.
राहुल गांधी विदेश से लौटने के बाद जब बीजेपी को जवाब देने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे तो यहां भी कुछ ऐसा बोल गए कि जयराम रमेश को उन्हें टोकना पड़ा. राहुल गांधी से बीजेपी माफी की मांग कर रही है. बीजेपी को जवाब देने के लिए राहुल गांधी गुरुवार 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे. इस दौरान उनके साथ एक और जयराम रमेश थे तो दूसरी ओर केसी वेणुगोपाल.
बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे सदन में बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं. लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि उन्हें संसद में बोलने दिया जाएगा. राहुल ने आगे कहा, " दुर्भाग्य (Unfortunately) से मैं एक सांसद हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा, इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा इसके बाद मुझे इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे, वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी."
राहुल गांधी के शब्द अनफार्चुनेटली को जयराम रमेश ने तुरंत नोटिस कर लिया. राहुल की लाइन खत्म होते ही जयराम रमेश ने उनके कान में जो कुछ कहा वो वहां रखे माइक में रिकॉर्ड हो गया.
जयराम रमेश ने राहुल से कहा, 'आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं.'
जयराम रमेश की बात सुनने के बाद राहुल गांधी ने फिर से अपनी बात कही. अपनी बात को सुधारकर राहुल ने पत्रकारों से कहा, "मैं इसे स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं आपके लिए सांसद हूं और चूंकि आरोप संसद में चार मंत्रियों की ओर से लगाए गए हैं ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए. इसलिए यदि भारत का लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं अपनी बात संसद में कह पाऊंगा."
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही मिनटों के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी प्रतिक्रिया दी है. शहजाद पूनावाला ने कहा है कि जयराम जी यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि वह इस महान संसद में एक सांसद हैं, जिसकी वह बुरी तरह से उपेक्षा और अवमानना करते हैं.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










