दुनिया में सबसे लोकप्रिय हुए भारतीय पीएम, 'ब्रांड मोदी' की काट कैसे तलाशेगा विपक्ष?
AajTak
बीजेपी को यूपी चुनाव में एक तरफ रामभक्ति का सहारा है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी की छवि का बनारस के सांसद पीएम मोदी का ग्लोबल होता कद बीजेपी को आत्मविश्वास से लबरेज कर रहा है. आज दिल्ली में हुए मंथन में खुद पीएम मोदी ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए पार्टी को विजय का मंत्र दिया. यूपी चुनाव की दहलीज पर खडी है और साफ है कि बीजेपी की इस सामूहिक कवायद का पहला सिरा यूपी से ही जुड़ रहा है. वो यूपी जो बीजेपी के दो दिग्गजों की सियासी जमीन है. एक योगी आदित्यनाथ और दूसरे पीएम नरेंद्र मोदी. ये दोनों बीजेपी की बडी ताकत भी हैं और इसलिए बीजेपी के सामने एक बडा सवाल भी है कि योगी या मोदी?यानी यूपी में अबकी बार योगी का चेहरा आजमाया जाए या फिर मोदी का चेहरा जो अब जीत की गारंटी बन गया है. देखें ये वीडियो.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.