
दुनिया के सबसे बुजुर्ग बच्चे ने 30 साल बाद लिया जन्म! हैरान कर देने वाली है ये कहानी
AajTak
दुनिया के सबसे बुजुर्ग बच्चे का जन्म पिछले सप्ताह अमेरिका के ओहियो में हुआ. इस बच्चे का नाम थैडियस डैनियल पियर्स है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग शिशु क्यों कहा जा रहा है?
अमेरिका के ओहियो में दुनिया के सबसे बुजुर्ग बच्चे ने 30 साल बाद जन्म लिया. इस बच्चे का नाम थैडियस डैनियल पियर्स है. 'बुजुर्ग शिशु', ये शब्द सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन सच्चाई यही है. दरअसल, भ्रूण 1994 में ही फ्रीज कर दिया गया था और अब जाकर इससे थैडियस का जन्म हुआ है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहियो के लिंडसे (34) और टिम पियर्स (35) इस बच्चे के माता पिता हैं. पिछले महीने 26 जुलाई 2025 को जन्म लेने वाले इस बच्चे का भ्रूण 30 साल पहले एक IVF केंद्र में विकसित किया गया था. जब टिम और लिंडसे के बेटे का भ्रूण गर्भाधान के लिए तैयार हुआ. उस वक्त माता-पिता खुद 3 या 4 साल रही होगी. तब से लेकर नवंबर 2024 तक यह फ्रीज किया हुआ था.
सबसे लंबे समय बाद जन्म लेने वाला बच्चा बना थैडियस थैडियस ने अब तक के सबसे बुजुर्ग शिशु का रिकॉर्ड तोड़ा है. लिंडसे ने एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू को बताया कि हमें जब भ्रूण की आयु के बारे में बताया गया तो हमें लगा कि यह अजीब है. हमें नहीं पता था कि वे इतने समय पहले भ्रूण को जमा देते थे.
लिंडसे ने कहा कि हमने यह सोचकर शुरुआत नहीं की थी कि हम कोई रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हम बस एक बच्चा चाहते थे. लिंडसे ने कहा कि सात साल तक गर्भधारण के लिए संघर्ष करने के बाद, लिंडसे और टिम एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्हें थैडियस का भ्रूण दिया गया.
30 साल पहले फ्रीज कर दिया गया था भ्रूण मजेदार बात यह है कि थैडियस डैनियल की 30 साल की एक बहन भी है, जिसकी बेटी की उम्र 10 साल है. थैडियस के भ्रूण को 1994 में लिंडा आर्चर्ड और उनके पूर्व पति के लिए आईवीएफ उपचार के दौरान तीन अन्य भ्रूणों के साथ विकसित किया गया था. इनमें से एक भ्रूण लिंडा में प्रत्यारोपित किया गया, जिसने नौ महीने बाद 1994 में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. वह बच्ची अब 30 वर्षीय महिला है और 10 साल की बेटी की मां है.
आर्चर्ड ने एमआईटी टेक रिव्यू को बताया कि मेरी बेटी के जन्म से पहले तीन अन्य भ्रूण क्रायोजेनकि रूप से जमा दिए गए. मैं हमेशा से एक और बच्चा चाहती थी. वहं मैं अपने तीन अन्य फ्रीज किए हुए भ्रूण को अपनी तीन छोटी उम्मीदें कहती थी.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










