दिव्य दृष्टि फेम सना सैयद के हाथों में रची मेहंदी, एथनिक लुक में लगीं खूबसूरत
AajTak
23 जून को सना की मेहंदी सेरेमनी हुई. इस खास दिन सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना. मैचिंग ज्वैलरी, मांग टीका, फिश पोनीटेल में सना जंच रही थीं. वहीं सना के होने वाले पति ने ऑफ व्हाइट नेहरू कोट और व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना.
दिव्य दृष्टि फेम एक्ट्रेस सना सैयद के निकाह की तैयारियां जोर शोर से हो रही है. 25 जून को एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधेंगी. उनकी शादी इमाद शम्सी से होने वाली है. एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सामने आई हैं जिनमें सना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 23 जून को सना की मेहंदी सेरेमनी हुई. इस खास दिन सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना. मैचिंग ज्वैलरी, मांग टीका, फिश पोनीटेल में सना जंच रही थीं. वहीं सना के होने वाले पति ने ऑफ व्हाइट नेहरू कोट और व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना.More Related News













