
दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने किया नए स्कूल भवन का शिलान्यास, बोले - 'भाषण देने से नहीं, शिक्षा देने से दूर होगी गरीबी'
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पालम एनटीसी में नए स्कूल भवन की नींव रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस इलाके में कूड़ा पड़ा रहता था, लेकिन अब यहां कूड़ा नहीं होगा, बल्कि बच्चों का राष्ट्र निर्माण होगा. यहां पर एक भव्य स्कूल बनेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पालम एनटीसी में नए स्कूल भवन की नींव रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस इलाके में कूड़ा पड़ा रहता था, लेकिन अब यहां कूड़ा नहीं होगा, बल्कि बच्चों का राष्ट्र निर्माण होगा. यहां पर एक भव्य स्कूल बनेगा. इस 3 मंजिला स्कूल में 9 लैब होंगी. सीएम ने नए स्कूल भवन के शिलान्यास के बाद कहा कि यहां अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और कंप्यूटर की लैब अलग-अलग होगी. दिल्ली के बड़े-बड़े और प्राइवेट महंगे स्कूलों में लिफ्ट नहीं है, लेकिन इस सरकारी स्कूल में तीन-तीन लिफ्ट होगी. पूरी दिल्ली का सबसे शानदार सरकारी स्कूल पालम में बनेगा.
यह भी पढ़ें: 'हम केंद्र में और आप राज्य में आ गए तो क्या होगा', ED एक्शन के बीच BJP से बोले CM केजरीवाल
'गरीबों के बच्चों के सारे सपने पूरे होंगे' सीएम ने कहा कि एक स्कूल के शिलान्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं ऐसा पहले कभी नहीं होता था. लोगों को पहले उम्मीद नहीं थी कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को भविष्य मिलेगा. आज एक उम्मीद के साथ लोग यहां इकट्ठे हुए हैं. अब गरीबों के बच्चों के सारे सपने पूरे होंगे. इतने बड़े स्तर में स्कूल बन रहे हैं मुझे लगता है कि 1950 में ऐसा हो जाना चाहिए था. अगर 75 साल पहले जब देश आजाद हुआ था, अगर इतने शानदार स्कूल बन जाते तो हमारे देश में एक भी आदमी गरीब नहीं होता. अगर बच्चों को पढ़ा दिया तो एक ही पीढ़ी में गरीबी दूर हो जाएगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 10000 कमाने वाले गरीब का बेटा अगर कंप्यूटर इंजीनियर बन जाए और 300000 रुपये महीना घर लेकर आने लगे तो गरीबी दूर होगी कि नहीं होगी. शिक्षा से ही गरीबी दूर हो सकती है. भाषण देने से गरीबी दूर नहीं होगी. अगर देशभर में अपने बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा इंतजाम कर दिया जाए तो एक ही पीढ़ी यानी 10 से 15 साल में पूरे देश से गरीबी ख़त्म कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ED: कोर्ट का आदेश, केजरीवाल 17 को हों पेश! देखें 'विशेष'
ईडी के नोटिस को लेकर भाजपा पर हमला सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं एक छोटा सा आदमी था, सुंदर नगरी की झुग्गियों में घूमा करता था. वहां से उठाकर दिल्ली वालों ने मुझे कहां बैठा दिया. सात जन्मों में भी दिल्ली वालों के प्यार का एहसान नहीं भूल पाऊंगा. यह मेरे जितने काम रोकेंगे, मैं पैर पकड़कर और हाथ जोड़कर काम करवाऊंगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









