
दिल्ली शराब नीति में आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, अब एजेंसी के पास क्या है ऑप्शन?
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को भी ED के सामने पेश नहीं होंगे. जांच एजेंसी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. ईडी ने ये तीसरा समन भेजा था. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जांच एजेंसी का नोटिस गैर कानूनी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने तीसरी बार ईडी के समन को स्किप किया है. ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. केजरीवाल की तरफ से ईडी को एक जवाब भेजा गया है. इसमें कहा गया कि वो जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने नोटिस को 'अवैध' बताया है और कहा कि यह पिछली बार की तरह गैरकानूनी है. वहीं, AAP ने कहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है.
बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं. इसके अलावा AAP के अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई की गई और जेल भेजा गया. दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागू की गई थी. इस पॉलिसी के आने से सरकार शराब कारोबार से बाहर हो गई और ये व्यवसाय सीधे निजी हाथों में चला गया. बाद में सामने आया कि इस पॉलिसी को लागू करने में बड़ी गड़बड़ी की गई थी. उपराज्यपाल की सिफारिश पर अगस्त 2022 में सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने पर ईडी की जांच एंट्री हुई थी.
'तीन समन जारी हुए, नहीं पहुंचे केजरीवाल'
ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया था. लेकिन वे पेश नहीं हुए थे. केजरीवाल ने ईडी से समन को वापस लेने के लिए कहा था.उन्होंने जांच एजेंसी से पूछा था कि समन में मुझे यह नहीं बताया कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह. उसके बाद ईडी ने केजरीवाल को दूसरा समन 21 दिसंबर को जारी किया. ये समन भी केजरीवाल ने स्किप कर दिया था. तब केजरीवाल विपश्यना ध्यान के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे. केजरीवाल ने जांच अधिकारी को भेजे लेटर में कहा, पेशी के लिए जारी किया गया नोटिस कानून के अनुरूप नहीं है, इसे वापस लिया जाना चाहिए. यह ईडी का तीसरा समन था.
'सीबीआई भी केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी'
इससे पहले अप्रैल 2023 में केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया था. तब दिल्ली के सीएम से सीबीआई दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी. केजरीवाल से कुल 56 सवाल पूछे गए थे. हालांकि, वो ईडी के सामने एक भी बार पेश नहीं हुए. हाल ही में ईडी ने केजरीवाल को तीसरा समन भेजा था और 3 जनवरी को पेशी होने के लिए कहा था.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










