
दिल्ली में थमा प्रचार... AAP-BJP या कांग्रेस? इमोशन-टेंशन और एक्शन से भरपूर चुनाव में अब 'बिग बॉस' चुनने की बारी
AajTak
दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को समाप्त हो गया. सभी प्रमुख दलों- बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी. अब 5 जनवरी को मतदान होगा और 8 तारीख को नतीजे आएंगे, जिससे तय होगा कि दिल्ली का 'बिग बॉस' कौन होगा.
दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को समाप्त हो गया. शाम 5 बजे तक दिल्ली बिग बॉस के घर की तरह दिखी, जहां जीतने के लिए उम्मीदवारों ने पूरा दम खम झोंक दिया. सुबह से ही प्रचार का शोर जबरदस्त था. क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस और क्या आम आदमी पार्टी - तीनों दलों के नेताओं ने दिल्ली में धुंआधार प्रचार किया.
बीजेपी की तरफ से तो 22 रोड शो और रैलियां निकाली गईं, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दिग्गजों ने भी पूरी ताकत झोंकी. अब 5 तारीख को मतदान है और 8 तारीख को दिल्ली का मतदाता बताएगा कि दिल्ली का 'बिग बॉस' कौन है.
दिल्ली के चुनावी रण में सोमवार का दिन बिग बॉस के घर से कम नहीं था. बिग बॉस के घर में जीतने के लिए कैंडिडेट जो कुछ भी कर सकते हैं वो करते हैं. ठीक वैसे ही दिल्ली के चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों ने सारे जोग जतन प्रचार के अंतिम दिन किए. प्रचार के अंतिम दिन की शुरुआत सूरज निकलने के साथ ही हो गई थी. बीजेपी की ओर से सबसे पहला मोर्चा खोला संबित पात्रा ने.
सुबह करीब 10.15 बजे - यही वो समय था जब संबित पात्रा सामने आए और उन्होंने रोहिंग्या के मसले पर आम आदमी पार्टी को भेदने वाला पहला तीर चलाया. सूरज चढ़ने लगा था और दिल्ली की सियासी गर्मी बढ़ने लगी थी. एक ही घंटे में बीजेपी के दिग्गज नेता दिल्ली के अलग अलग इलाकों में प्रचार की कमान थामे खड़े थे और उधर आम आदमी पार्टी ने भी शुरुआत कर दी थी.
सुबह करीब 11.15 बजे - यही वो वक्त था जब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कैमरे के सामने आए और आते ही उन्होंने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले शुरु कर दिए. इधर केजरीवाल हमलावर थे, तो उधर दिल्ली की सड़कों पर बीजेपी वाले भी पूरी रौ में उतरे थे.
सुबह करीब 11.30 बजे - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोलबाग में बीजेपी के दुष्यंत कुमार गौतम का प्रचार करने पहुंचे थे. भव्य रोड शो के जरिए वो बताने की कोशिश में थे कि दिल्ली का बिग बॉस उनके ही दल होगा. बीजेपी के दिग्गजों ने अंतिम दिन कितना दम लगाया उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक ही दिन में बीजेपी नेताओं ने कुल 22 रोड शो और रैलियां कीं.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










