
दिल्ली में अतिक्रमण पर LG सख्त, बोले- कब्जा हुआ तो अफसरों पर केस होगा
AajTak
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीडीए भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया है. अब नई अतिक्रमण घटनाओं पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. हाल ही में मयूर नेचर पार्क परियोजना में शामिल डीडीए के कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जमीन पर अगर नए अतिक्रमण या पुनः अतिक्रमण की घटनाओं के मामले सामने आते हैं तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आपराधिक मामला चलाया जाएगा. ये निर्णय राजधानी में विकास और अतिक्रमण मुक्त माहौल सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.
वीके सक्सेना ने क्या निर्देश दिया?
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि डीडीए के जमीन पर अगर कब्जा होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इतना ही नहीं आपराधिक मामला भी चलाया जाएगा. यह कार्रवाई सस्पेंशन और विभागीय जांच के अतिरिक्त होगी.
डीडीए जमीन पर कब्जा, वीके सक्सेना ने लिया एक्शन
मयूर नेचर पार्क परियोजना में डीडीए के जमीन पर कब्जा होने और अतिक्रमण पर नियंत्रण न पाने को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सहायक अभियंता (एई) और जूनियर इंजीनियर (जेई) को निलंबित कर दिया है. सक्सेना ने डीडीए के उपाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर जांच और उठाई गई कार्रवाइयों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें. अगले सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: 'आपको यमुना मैया का शाप लगा है...', इस्तीफा देने पहुंचीं आतिशी से बोले एलजी वीके सक्सेना उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मयूर विहार फेज-1 से एनएच-24 के बीच पुस्ता रोड के पास DDA के जमीन को कब्जा को बेहद चिंताजनक बताया है. DDA के जमीन पर कब्जे को लेकर उपराज्यपाल की गंभीरता यह दिखाती है कि प्रशासन अब इस प्रकार की घटनाओं के प्रति बिल्कुल भी सहनशील नहीं है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










