
दिल्ली के CR पार्क में मीट और मछली की दुकानें बंद, महुआ मोइत्रा का दावा...BJP ने किया पलटवार
AajTak
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि बीजेपी नेता दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में बंगाली बहुल इलाके में मंदिर के बगल में अपना कारोबार चलाने वाले मछली व्यापारियों को धमका रहे हैं. बीजेपी ने मोइत्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया और पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की है.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी के लोग दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित चितरंजन पार्क बंगाली बहुल इलाके में मंदिर के पास कारोबार करने वाले मछली व्यापारियों को धमका रहे हैं और उनकी मीट-मछली की दुकानों को बंद करा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा के लोग इलाके में एक मंदिर के बगल में अपना कारोबार चलाने के लिए मछली बाजार के व्यापारियों को धमका रहे हैं.
वहीं, बीजेपी ने टीएमसी सांसद पर पलटवार करते हुए मोइत्रा पर इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है.
मोइत्रा के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.
मोइत्रा द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई क्लिप साझा की है. वीडियो में भगवा टी-शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक, सीआर पार्क के नाम से मशहूर चितरंजन पार्क के मार्केट नंबर 1 में मंदिर के बगल में मछली बाजार लगाना गलत है.
वीडियो में व्यक्ति ने कहा, 'बाजार मंदिर से सटा हुआ है. यह गलत है. इससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत हो रही हैं. सनातन धर्म कहता है कि हमें किसी की हत्या नहीं करनी चाहिए... यह पूरी तरह से काल्पनिक है कि देवताओं को मछली और मांस चढ़ाया जाता है. 'शास्त्रों' में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है. पूरा देश यह देख रहा है.' (आजतक इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता)
वीडियो में एक दुकानदार उस व्यक्ति से कह रहा है कि मछली मार्केट डीडीए ने आवंटित की है. इस पर उस व्यक्ति ने कहा, 'हां मुझे पता है. डीडीए अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता. हम उनकी गलतियों को सुधारेंगे. सीआर पार्क एक पॉश इलाका है और यहां विदेशी लोग आते हैं.'

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










