
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, 6 हफ्ते के लिए आएंगे जेल से बाहर
AajTak
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जैन को 42 दिन की जमानत दी है. सत्येंद्र जैन को ED ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है. वो ड्यूटी पर भलेही लौट गए हैं पर उनका धरना जारी है. बजंरग पूनिया ने खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है. हम 15 जून तक इंतजार करेंगे. पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जांच का स्टेटस बताएगी. सरकार को ये बाते पहले ही कर लेनी चाहिए थी.

केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में चुनौती देने की तैयारी में हैं. इसी सिलसिले में वो कई भाजपा विरोधी पार्टियों के प्रमुख से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में आज वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने भी पहुंचे और अखिलेश ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को समर्थन देने की घोषणा की है.

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे के सुरक्षा तंत्र पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि भारतीय रेलवे के कौन से तकनीकी मापदंड हैं जो ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में काम करते हैं? सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर चीन और जापान जैसे देश कौन सी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जहां 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं.