
दिलजीत दोसांझ को मिली चंडीगढ़ शो करने की मंजूरी, मगर रखना होगा ध्यान, वरना...
AajTak
दिलजीत दोसांझ के शो को 75 डेसिबल साउंड लेवल में करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट भी सेक्टर 34 में होना है. कोर्ट ने कहा है कि इन दोनों के बाद कोई भी बड़े शो सेक्टर 34 में करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. पंजाब के चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं. इस कॉन्सर्ट को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दिलजीत दोसांझ को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में कॉन्सर्ट करने की अनुमति दे दी है.
हाई कोर्ट ने दी इजाजत
दिलजीत दोसांझ के शो को 75 डेसिबल साउंड लेवल में करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट भी सेक्टर 34 में होना है. कोर्ट ने कहा है कि इन दोनों के बाद कोई भी बड़े शो सेक्टर 34 में करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिलजीत के शो को हरी झंडी देते हुए कोर्ट ने ट्रैफिक और भीड़ को काबू करने को लेकर शर्तें भी रखी हैं.
हाईकोर्ट ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को हरी झंडी देते हुए कहा कि नियमों के तहत कार्यक्रम कराया जाए. कोर्ट ने तय मानकों के अवहेलना पर कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं. इससे पहले सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा ने भी कॉन्सर्ट के दौरान आयोजको को 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब न परोसने के आदेश जारी किए थे. अगर ऐसा किया जाता है, तो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडित दिया जा सकता है.
जताई गई थी आपत्ति
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और आम जनता के प्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की था. उनका कहना था कि चंडीगढ़ के व्यस्त सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में इस तरह के कॉन्सर्ट करने से वहां आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम से लेकर तेज साउंड से होने वाली परेशानी की समस्याओं को झेलना पड़ता है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











