
दिलजीत करेंगे PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रोमांस, रिलीज हुआ 'सरदार जी 3' का ट्रेलर
AajTak
सिंगर दिलजीत दोसांझ की मच-अवेटेड फिल्म 'सरदार जी 3' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं. पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन के बावजूद, मेकर्स ने उनके सीन्स फिल्म में शामिल किए हुए हैं.
पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' की तैयारी में लगे हुए हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें वो हमें भूत-प्रेत पकड़ते नजर आए थे. अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से थोड़े समय पहले एक और ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं.
दिलजीत की 'सरदार जी 3' में हैं हानिया आमिर
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में एक्ट्रेस दिलजीत के साथ भूत-प्रेत पकड़ती दिख रही हैं. उन्हें भी दिलजीत की तरह भूत-प्रेत से भिड़ने में माहिर दिखाया गया है. फिल्म में दिलजीत नीरू बाजवा के साथ तो रोमांस करेंगे ही, लेकिन साथ में वो हानिया संग भी गाने गाते नजर आएंगे.
देखें फिल्म 'सरदार जी 3' का नया ट्रेलर:
दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की मौजूदगी पर सस्पेंस पिछले काफी समय से बना हुआ था. हानिया दिलजीत और नीरू बाजवा संग एक फोटो में जरूर नजर आई थीं. फिर एक्ट्रेस सिंगर के कॉन्सर्ट भी पहुंच गई थीं. लेकिन जब फिल्म के सेट से फोटोज भी रिलीज हुईं, तब हानिया नहीं नजर आईं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ऐसा लगा कि शायद मेकर्स ने उन्हें फिल्म से हटा दिया है. मगर ऐसा नहीं हो पाया.
पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर है बैन, क्या रिलीज होगी फिल्म?













