
थाईलैंड में मास शूटिंग, हमलावर ने मार्केट में गोलियां बरसाकर फिर खुद को मारी गोली
AajTak
यह घटना बैंकॉक के Or Tor Kor मार्केट में हुई, जो Chatuchak मार्केट से थोड़ी दूरी पर है. बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ वोरापट सुकथाई ने कहा कि पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पॉपुलर फूड मार्केट में सोमवार को मास शूटिंग हुई. इस घटना में हमलावर सहित छह लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर की गई है. इस कत्लेआम को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.
रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर फूड मार्केट में हुई इस घटना में मारे गए चार सिक्योरिटी गार्ड इसी बाजार में काम करते थे. यह घटना बैंकॉक के Or Tor Kor मार्केट में हुई, जो Chatuchak मार्केट से थोड़ी दूरी पर है.
बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ वोरापट सुकथाई ने कहा कि पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है. अभी तक यह मास शूटिंग का मामला है. लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस शूटिंग का मौजूदा थाईलैंड-कंबोडिया के बीच के सीमा विवाद से कोई कनेक्शन है या नहीं?
पुलिस फिलहाल मृतक हमलावर की पहचान जानने में जुटी है. नेशनल पुलिस चीफ किटरैट ने कहा कि जांच के त्वरित आदेश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी हमले के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
बता दें कि अतीत में भी थाईलैंड में गन वायलेंस की वारदातें हुई हैं. मई महीने में ही 33 साल के एक शख्स ने शूटिंग को अंजाम दिया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाइकी टेक फ्लीस कपड़ों की चर्चा तेज हो गई. यह तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल ट्रुथ पर पोस्ट की थी, जिसमें मादुरो आंखों पर पट्टी, हाथों में हथकड़ी और नाइकी टेक फ्लीस ट्रैकसूट पहने नजर आए. इसके बाद गूगल पर नाइकी टेक और मादुरो से जुड़ी सर्च में अचानक उछाल देखा गया.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी ड्रग्स एन्फोर्समेंट एजेंसी के ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया. उपराष्ट्रपति रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. इस ऑपरेशन में अमेरिका ने डेढ़ सौ से अधिक विमान तैनात किए. भारतीय विदेश मंत्रालय ने देश के हालात के मद्देनज़र Indian नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. देखें बड़ी खबरें.

अमेरिकी हवाई हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की राजधानी कराकस भय, अराजकता और अनिश्चितता के साये में है. बिजली गुल है, कम्युनिकेशन सिस्टम ठप है, दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. खाने-पीने के लिए लंबी कतारें, मोबाइल चार्ज कराने की जद्दोजहद और घरों में कैद लोग... काराकस के हालात भयावह हैं.

अमेरिकी सुरक्षबलों की टीम ने ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप वेनेएजुला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कुछ लोग इस कार्रवाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कई संगठन जश्न मना रहे हैं.

Operation Absolute Resolve: अमेरिका ने ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत वेनेजुएला की राजधानी काराकस में गुप्त सैन्य कार्रवाई कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया. महीनों की योजना और 150 से अधिक विमानों के साथ अमेरिकी स्पेशल फोर्स के जवानों ने इस अभियान को 30 मिनट से कम समय में अंजाम दिया.

अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार सुबह दस बजे कोलंबिया के अनुरोध पर आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक का चीन और रूस ने समर्थन किया है. कोलंबिया ने मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस परिषद को घटनाक्रम की जानकारी दें. वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति जटिल और असमंजसपूर्ण है. राष्ट्रपति मदुरो की सरकार को लेकर मतभेद हैं और जनता की प्रतिक्रिया मिश्रित है. अमेरिका इस क्षेत्र में अपनी रणनीति बदलना चाहता है और एक ऐसी सरकार स्थापित करना चाहता है जो उसके साथ सहयोग करे. हालांकि, आने वाले समय में वेनेजुएला की स्थिति थोड़ी अनिश्चित बनी हुई है, और अन्तरराष्ट्रीय हितधारक इस पर ध्यान दे रहे हैं. रूस, चीन और यूरोपियाई देश भी इस मामले में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की राजनीतिक यात्रा लेफ्ट विचारधारा के प्रभाव शुरू हुई. लेकिन जब उन्हें वेनेजुएला की सत्ता मिली तो उनकी आर्थिक नीतियां देश को तबाही के गर्त में ले गई. ऐसे मौके आए जब वेनेजुएला के लाखों लोगों को खाने के लिए भोजन नहीं मिल रहा था. लोग रोटी के लिए सड़कों पर लड़ रहे थे.






