
तेजस्वी प्रकाश को पहले लगाई डांट, फिर ऑफर की फिल्म, एक्ट्रेस ने KKK में बटोरी थीं सुर्खियां
AajTak
एक बार तेजस्वी प्रकाश को स्टंट करते समय आंख में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया था. तेजस्वी शो में एक शानदार और मजबूत खिलाड़ी थीं. वह कई कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देती नजर आई थीं. इनकी शिविन नारंग संग बॉन्डिंग काफी दिलचस्प नजर आई थी.
स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में सभी को अपनी चुलबुली अदाओं से हंसाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बुलंदियां छू रही हैं. कई चीजों को लेकर वह सुर्खियों में रही हैं. खासकर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के दौरान वह लाइमलाइट में आईं. शो में तेजस्वी के लिए कई टर्निंग प्वॉइंट्स आए थे. इसमें रोहित शेट्टी संग डांट खाने से लेकर आंख में लगी चोट और फिर रोहित शेट्टी द्वारा दिया गया फिल्म का ऑफर तक शामिल रहा है. दरअसल, तेजस्वी ने रोहित पर आरोप लगाए थे कि वह अमृता खानविलकर के साथ थोड़ा नरमी से पेश आते हैं. इसी बात को लेकर रोहित ने उन्हें बहुत डांटा था. तेजस्वी के फैन्स इससे बहुत नाराज हो गए थे. तेजस्वी ने कही थी यह बात तेजस्वी प्रकाश ने कहा था कि मैं उनसे निवेदन करूंगी कि वे इससे परेशान न हों. अगर रोहित सर ने मुझे किसी चीज के लिए डांटा है तो इसका मतलब है कि मैंने कुछ कहा होगा, जिसे मुझे नहीं कहना चाहिए था. और उन्होंने मुझसे लिमिट में रहने के लिए कहा या मुझे शो से बाहर कर दूंगा वह इसलिए कहा, क्योंकि शायद उन्हें लगता है कि मुझ पर उनका हक है. वह कहते हैं न, आप उसी को डांटते हैं, जिसे आप अपना मानते हैं. इसलिए मेरे पास उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है.More Related News













