
'तू मेरी मैं तेरा...' रिव्यू: कार्तिक-अनन्या की रेगुलर लव स्टोरी में पापा का यूनीक स्यापा, इंटरेस्टिंग है फर्स्ट हाफ
AajTak
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई. क्रिसमस के मौके पर फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़िए फिल्म का रिव्यू. जानें कैसी है ये फिल्म.
कार्तिक आर्यन और लव स्टोरीज का रिश्ता थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है. जरूरत से थोड़ा ज्यादा बोलने वाले बॉय-नेक्स्ट-डोर वाला स्टीरियोटाइप भी कार्तिक ने खूब प्ले किया है. इस मामले में 'तू मेरी में तेरा में तेरा तू मेरी' का ट्रेलर कुछ खास एक्साइटिंग तो नहीं लग रहा था. अनन्या पांडे पिछले कुछ टाइम से अच्छा काम कर रही हैं और कार्तिक के साथ उनकी जोड़ी ट्रेलर में ठीक लग रही थी. मगर ये भी 'तू मेरी में तेरा…' देखने की पर्याप्त वजह नहीं थी.
लेकिन एक बॉलीवुडिया कहानियों में जवान हुआ दिल कितना भी एडल्ट होने की कोशिश करे, लव स्टोरीज के क्यूट और ड्रीमी संसार में मुस्कुराते हुए खोए रहने की तलब खत्म कहां होती है! ऐसी ही तलब में कमाल की 'सैयारा' हाथ लग गई थी. और इसी तलब में तय हुआ कि 'तू मेरी में तेरा…' को भी एक चांस दिया जाए.
फर्स्ट हाफ: कार्तिक और अनन्या फिल्मी क्लीशे में डूबे नामों वाले यंग किरदार हैं― रेहान उर्फ रे और रूमी. मीट क्यूट यानी संयोग से टकराने वाली मुलाकात होती है. रे अपनी मम्मी (नीना गुप्ता) के साथ यूएस में वेडिंग प्लानर है. रूमी के नाम से अगर आपको नहीं पता लगा तो बता देते हैं कि वो राइटर है.
पहले 20 मिनट में लड़का बहुत बकबक कर रहा है और फेमिनिज्म को ताने देने लगा है तो कन्फर्म हो जाता है कि हीरो कार्तिक आर्यन हैं. विदेशों की खूबसूरत लोकेशंस में अपोजिट पर्सनालिटीज का प्यार में पड़ना भी होने लगता है. और इस प्यार में पड़ने वाले पोर्शन में, दोनों की बातों में थोड़ा-थोड़ा इंटरेस्ट आना शुरू होता है. यहां कुछ अच्छे गाने और क्वर्की डायलॉगबाजी से माहौल भी बनता है.
कार्तिक और अनन्या की एक्टिंग में एक ठहराव सा आता अब दिखने लगा है. यंग अजनबियों की फर्राटेदार बकबक से निकल के दोनों जब इमोशंस में गहरे उतर रहे हैं तो दोनों की एक्टिंग ही मामला संभालती है.
लव स्टोरीज का बेसिक ब्लू प्रिंट लगभग एक जैसा ही होता है. बदलता है, कनफ्लिक्ट और उसका ट्रीटमेंट. इंटरवल से पहले कनफ्लिक्ट का माहौल बन चुका है. कार्तिक का मनमौजी-आवारा-मस्तीखोर रे अब सीरियस हो रहा है. अनन्या की राइटर रूमी का सीरियस कवर इश्क में उतरने लगा है. और तभी रूमी के बाऊजी कनफ्लिक्ट बन जाते हैं. लेकिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाले अमरीश पुरी की तरह नहीं. यहां दिक्कत लव स्टोरी पर पिता का रिएक्शन नहीं. एक दूसरी इमोशनल सिचुएशन है.

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार इस फिल्म के साथ साथ आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जब पहली बार दोनों ने साथ में फिल्म की थी तो ये रिलेशनशिप में थे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. हाल ही में कार्तिक ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.











