
तुम्हें याद नहीं... सालों भटकने के बाद मिला बचपन का प्यार, लव स्टोरी वायरल!
AajTak
सोशल मीडिया पर एक प्रेम कहानी वायरल हो रही है. दरअसल, किस्मत ने बचपन के बिछड़े दो प्रेमियों को साथ ला दिया है. कपल बचपन से ही एक-दूसरे को पसंद करता था. लेकिन फिर दोनों बिछड़ गए. दोनों अलग-अलग रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर एक इत्तेफाक ने 32 साल की उम्र में दोनों को साथ ला दिया.
बचपन का प्यार दो टूटे दिलों का सहारा बन गया. यह कहानी एक ऐसे कपल की है. जिन्होंने रिलेशनशिप में बहुत कुछ खोया था. लेकिन फिर एक इत्तेफाक ने सबकुछ बदल दिया. यह कहानी प्री-स्कूल के दो प्रेमी की है जो बिछड़े, फिर 32 साल की उम्र में दोबारा मिले और अब उनकी रिलेशनशिप एक मिसाल बन गई है.
यह कहानी अमेरिकी कपल एमी पाउंडर्स और जस्टिन पाउंडर्स की है. सोशल मीडिया पर एमी ने अपनी कहानी बताई है जो खूब वायरल हो रही है. एमी ने कहा- मैं और जस्टिन एक डेटिंग साइट पर मिले थे. तब हम दोनों 32 साल के थे. हम दोनों का मिलना दो टूटे दिलों के मिलने जैसा था.
एमी ने आगे की कहानी बताते हुए कहा- हमारी मुलाकात के कुछ सालों पहले ही जस्टिन की मंगेतर की हत्या कर दी गई थी. वे दोनों साथ शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन इसके एक दिन पहले ही घटना हो गई. जस्टिन को इससे उबरने में सालों लग गए. मैं भी टूटी हुई थी. क्योंकि मेरे पिछले ज्यादातर रिलेशनशिप के दौरान पुरुष मुझे गलत तरीके से ट्रीट करते थे.
एमी ने जस्टिन से मुलाकात के बारे में आगे बताया- जस्टिन के प्रोफइल ने मुझे आकर्षित किया. जब हम दोनों की बातें शुरू हुई तो ऐसा लगने लगा जैसा हम एक-दूसरे को हमेशा से जानते हैं. पहली मुलाकात में ही जस्टिन ने मुझसे कहा था कि उन्हें मेरा नाम इसलिए पसंद है क्योंकि प्रीस्कूल में उनकी पहली क्रश का नाम भी ऐमी था.
तब ऐमी ने जस्टिन की बातों पर गौर नहीं किया था. दोनों के रिलेशनशिप के एक महीने बीत जाने के बाद ऐमी को एक ऐसी बात पता चली कि वह हैरान रह गईं. उन्होंने बताया- मैंने जस्टिन की आंखों के ऊपर एक दाग देखा. मैंने उनसे पूछा यह कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि सनशाइन प्रीस्कूल में खेलते समय वह गिर गए थे. मैं हैरान रह गई. मैं चिल्लाई- क्या! मैं भी उसी स्कूल से पढ़ी हूं.
ऐमी ने आगे की कहानी बताते हुए कहा- जस्टिन ने मेरी तरफ देखते हुए कहा ‘क्या तुम्हें याद नहीं, मैंने बताया था कि मेरी पहली क्रश का नाम ऐमी था’. इसके बाद कपल अपनी-अपनी मम्मी को स्कूल की फोटोज निकालने के लिए कहा. किस्मत से ऐमी की मम्मी के पास एक ऐसी फोटो थी जिसमें ऐमी और जस्टिन एक-दूसरे के बगल में बैठे थे.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










