
तीसरी बीवी ने शैतान बता मांगा तलाक, PAK सांसद ने 31 साल छोटी पत्नी की लड़के के साथ पोस्ट की फोटो
AajTak
शादी के 4 महीने बाद पाकिस्तान के MLA आमिर लियाकत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. फरवरी में 49 साल के आमिर ने 18 साल की दानिया से शादी की थी. अब दानिया ने आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक मांगा है. तलाक की अर्जी के साथ ही उन्होंने आमिर पर कई मामले दर्ज कराए हैं. मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी.
पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी शादी भी विवादों में आ गई है. दानिया ने आमिर से तलाक मांगा है और इसके लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है. इसके बाद आमिर ने दानिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और अपनी सफाई में एक के बाद एक वीडियो जारी कर रहे हैं. बता दें कि आमिर ने इसी साल फरवरी में अपने से 31 साल छोटी दानिया से तीसरा निकाह किया था. दोनों की शादी ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, शादी के 4 महीने बाद ही इनके बीच दूरियों की खबरें आने लगी हैं.
दानिया शाह ने लगाया आमिर पर आरोप- तलाक की अर्जी दायर करते हुए दानिया ने कहा है कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं. वो शैतान से भी बदतर हैं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में दानिया ने कहा, 'इसने मेरे पर बहुत जुल्म किए हैं. इसने दो-चार दिन मुझे कमरे में बंद कर रखा. खाना टाइम पर नहीं देता था, सारी-सारी रात जगाता था. मैं बच्ची हूं, मेरी इतनी उम्र नहीं है. वो मुझे जलील करता था. नौकरों या मीडिया की छोटी-छोटी बात इसे बुरी लग जाती थी और ये मुझसे आकर बहस करता था. इसमे मुझे गोली मारने की भी धमकी दी थी. इसने मेरा गला भी दबाया और मुझे मारा भी था. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे किसी गुनाह की सजा मिल रही है. अगर कल को मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार तो आमिर लियाकत ही होगा.'
वहीं आमिर लियाकत भी अब अपने बचाव में खुल कर आ गए हैं. एक लड़के के साथ दानिया का आडियो टेप जारी करते हुए आमिर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अल्लाह और उसके रसूल को गवाह बनाकर मैं कानूनी नोटिस मिलने के बाद अपने बचाव में जवाब जरूर दाखिल करूंगा. अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली और दूसरी पत्नियों की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा, 'हालांकि उनसे मेरा तलाक नहीं हुआ था, लेकिन दोनों नेक थीं. उन्होंने मेरी इज्जत ऐसे बर्बाद नहीं की.' लियाकत ने कहा कि उनकी पहली दो पत्नियों ने पहले उनका नाम अपने नाम से हटाया और बाद में तलाक मांगा. दानिया की आलोचना करते हुए लियाकत ने लिखा, 'आप इतनी बहादुर हैं कि 15 साल की उम्र में तलाक ले रही हैं, अब मैं आपको अनफॉलो करता हूं.'
दानिया ने दर्ज कराए कई मामले- तलाक के अलावा दानिया ने फैमिली कोर्ट में और आमिर के खिलाफ कई और मामले दर्ज कराए हैं. अपनी याचिका में, दानिया ने अदालत से सिफारिश की है कि वो आमिर को 11.5 करोड़ रुपये से अधिक का हक मेहर, घर और ज्वेलरी देने का आदेश करे. इस मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होनी है.
सुर्खियों में थी शादी- 49 साल के आमिर 18 साल की दानिया शाह से शादी करने के बाद काफी दिनों तक सुर्खियों में थे. दोनों के रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. शादी के कुछ दिनों तक दोनों मीडिया में छाए हुए थे और दिल खोलकर एक-दूसरे की तारीफ करते थे. अक्सर ही दोनों ऐसे पोस्ट डालते थे जिनमें वो एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आते थे. दोनों की उम्र के फासले और प्यार इजहार करने के तरीकों पर कई मीम्स भी बने थे.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










