Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में एक और बड़ा घोटाला, 10 साल तक नकली सिल्क दुपट्टे सप्लाई, 54 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में एक और बड़ा घोटाला, 10 साल तक नकली सिल्क दुपट्टे सप्लाई, 54 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

AajTak
Wednesday, December 10, 2025 02:24:41 PM UTC

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में 2015 से 2025 तक नकली सिल्क दुपट्टे सप्लाई किए गए, जिससे 54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. जांच में पता चला है कि ठेकेदार ने पॉलिएस्टर के दुपट्टों सिल्क का बताकर सप्लाई की थी जो दो अलग-अलग लैब में जांच के बाद फर्जी पाए गए. अब इस मामले की जांच ACB को सौंप दी गई है.

भगवान वेंकटेश्वर के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. प्रसिद्ध लड्डू घोटाले और परकमानी चोरी कांड के बाद अब सिल्क दुपट्टे (पट्टू वस्त्रालु) खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का पता चला है. विजिलेंस अधिकारियों ने पाया कि 2015 से 2025 तक ठेकेदार ने शुद्ध सिल्क बताकर पूरी तरह पॉलिएस्टर के बने नकली दुपट्टे सप्लाई किए, जिससे टीटीडी को करीब 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ.

फेक दुपट्टों से 54 करोड़ का नुकसान अधिकारियों के अनुसार, एक ठेकेदार ने 1,389 रुपये प्रति पीस की दर से लगभग 15,000 दुपट्टे सप्लाई किए. आपूर्तिकर्ता ने दावा किया कि भेजे गए दुपट्टे सिल्क (रेशम) के हैं, लेकिन जब इन दुपट्टों के नमूने दो अलग-अलग प्रयोगशालाओं (जिनमें केंद्रीय सिल्क बोर्ड भी शामिल है) में जांच के लिए भेजे गए तो साबित हुआ कि दुपट्टे सिल्क नहीं, बल्कि पॉलिएस्टर के बने थे. इस फर्जीवाड़े के कारण TTD को ₹54 करोड़ से अधिक का बड़ा नुकसान हुआ है.

ACB को सौंपी जांच इस घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए टीटीडी के कार्यकारी अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा, 'हमें पता चला है कि क्रय विभाग में कुछ अनियमितताएं थीं. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने जांच एसीबी को सौंप दी है.' आपको बता दें कि सिल्क दुपट्टा घोटाला तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में घोटाले का पहला मामला नहीं है. इससे पहले तिरुपति के पवित्र लड्डू प्रसाद से जुड़ा घोटाला सितंबर 2024 में सामने आया था, जब आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मंदिर में वितरित किए जाने वाले लड्डुओं में शुद्ध गाय के घी के बजाय पशु वसा या मिलावटी घी हो सकता है. इसके बाद इस मामले की जांच के लिए सीबीआई के अधीन एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, ताकि TTD को आपूर्ति किए गए घी की आपूर्ति श्रृंखला और गुणवत्ता की जांच की जा सके. इससे पहले परकमानी मामले में 29 अप्रैल, 2023 को तिरुमला के पास एक मंदिर से जुड़े मठ में क्लर्क सीवी रवि कुमार को भक्तों द्वारा 'श्रीवारी हुंडी' दान पेटी में डाले गए अंशदान की चोरी करते हुए पकड़ा गया था. अभियोजकों के अनुसार, ये चोरी मंदिर में चढ़ावे के रूप में एकत्रित धन की थी.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स के शेल कंपनी नेटवर्क का पर्दाफाश, एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं 42 कंपनियां

गोवा फायर केस के आरोपी लूथरा ब्रदर्स अब एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले के शक के घेरे में हैं. दस्तावेजों की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दोनों भाई कुल 42 कंपनियों और LLPs से जुड़े हुए हैं. इनमें से अधिकतर कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. ये पैटर्न शेल कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की संभावनाओं की ओर इशारा करता है.

यूपी समेत छह राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

चुनाव आयोग ने छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR फॉर्म जमा कराने की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ा दिया है. इस फैसले से तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को राहत मिलेगी.

'पति ने सबसे पहले वो आग देखी, फिर...', गोवा क्लब में परिवार के 4 लोगों को खोने वाली दिल्ली की भावना की कहानी

9 दिसंबर की रात गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसी में भावना के पति विनोद और तीन बहनों की भी मौत हो गई थी. उस भयानक रात को याद करते हुए भावना ने बताया कि क्लब के बाहर मौजूद लोगों या स्टाफ ने किसी तरह की मदद नहीं की. कोई गाइड करने वाला नहीं था.

संदेशखाली कांड के गवाह का 'एक्सिडेंट' साधारण घटना नहीं? बंगाल की राजनीति का आईना है

संदेशखाली केस में मुख्य आरोपी रहे शाहजहां शेख के खिलाफ गवाह रहे शख्स और उसके बेटे की कार को एक खाली ट्रक ने टक्‍कर मारी, जिसमें बेटे की मौत हो गई. इस खबर के सार्वजनिक होते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. सियासत तेज हो गई है. जाहिर है कि इसे लोग सामान्य मौत नही मान रहे हैं.

निगम के कर्मचारी बोले- पैसे दो तो अवैध निर्माण नहीं तोड़ेंगे, फिर एंटी-करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया

महाराष्ट्र में ठाणे की भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) ने मीरा भायंदर नगर निगम (MBMC) के दो कर्मचारियों और एक बिचौलिए को रिश्वत लेते पकड़ा है. आरोप है कि उन्होंने घोड़बंदर रोड पर अवैध रूप से बने एक कमरे को तोड़े जाने से रोकने के लिए यह रकम मांगी थी.

डिजिटल रिकॉर्ड तय करेगा- अमेरिका में एंट्री मिले या नहीं, क्यों मामूली पोस्ट भी पड़ सकती है भारी?

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन मास डिपोर्टेशन के लिए अभियान चलाए हुए है. घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. आवाजाही पर कई लेयर की पाबंदी लग चुकी. अब एक नया नियम आ रहा है. रेपुटेशन बॉर्डर के तहत सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री या आपराधिक रिकॉर्ड नहीं देखा जाएगा, बल्कि पड़ताल कहीं आगे तक जाएगी.

CCTV, CJI और EC को इम्युनिटी... राहुल गांधी के वो तीन सवाल, जिनके अमित शाह ने दिए जवाब

चुनाव सुधार पर लोकसभा में दो दिन तक चली चर्चा का गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने राहुल गांधी की ओर से उठाए गए तीन सवाल भी गिनाए और अतीत का रेफरेंस लेकर उन सवालों के जवाब भी दिए.

इंडिगो का बड़ा ऐलान... 10 हजार रुपये देंगे मुआवजा, एक्स्ट्रा 10000 का ट्रैवल वाउचर भी

इंडिगो ने 3, 4 और 5 दिसंबर को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को राहत देने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि प्रभावित यात्रियों को सरकार के नियमों के अनुसार 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा. 

महाराष्ट्र: बीड में गन्ना हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से 20 साल के किसान की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले में गन्ना कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. खेत में काम कर रहा 20 वर्षीय युवक निलेश गणेश बहीर गन्ना हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बुधवार दोपहर हुए इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.    

वीर सावरकर अवॉर्ड ठुकराकर शशि थरूर कहना क्या चाहते हैं?

वीर सावरकर पुरस्कार लेने से इनकार कर शशि थरूर ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को अपना संदेश दे दिया है. आयोजकों का दावा और तात्कालिक परिस्थितियां अपनी जगह हैं, लेकिन शशि थरूर का स्टैंड ही उनका राजनीतिक बयान है, और उनका पक्ष भी वही माना जाएगा.

सिर पर बोतल फोड़ी, पैर से दबाया गला, गाड़ी में लाश को लेकर शहर में घूमते रहे लड़के

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने 6 दिसंबर की रात विकास मावी की हत्या कर उसके शव को कार में लेकर घूमते रहे और बाद में फरीदाबाद के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने विशाल राय, प्रवीण और केशव बिधूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

हाथ में हथकड़ी, पुलिस का घेरा... थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स की सामने आई पहली तस्वीर

भारत के अनुरोध पर थाईलैंड पुलिस ने फुकेट में गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपियों लूथरा भाइयों को हिरासत में लिया है. ये दोनों आरोपी घटनास्थल के नाइटक्लब के फाउंडर थे और हादसे के बाद फरार हो गए थे. उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आसान बनायी जा रही है.

'चेक करवाइए सर', अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर सदन में ई-सिगरेट पीने का लगाया आरोप

लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में ई-सिगरेट पीने के मुद्दे को गंभीरता से उठाया. उन्होंने सीधे किसी सांसद का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य की ओर था, जिससे सदन में हलचल मच गई.

पंजाब CM ने निर्माणाधीन सड़कों का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर ठेकेदार का पेमेंट रोका

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि उनका यह दौरा पूरे प्रदेश में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है. प्रदेश सरकार ने 16,209 करोड़ रुपये की कुल लागत से 44,920 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा है, जो पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा सड़क निर्माण प्रोजेक्ट है.

डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की हुई बात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में सहयोग विस्तारित करने पर संतुष्टि जताई.

'भारत के अपने एयर स्टैंडर्ड, WHO दिशानिर्देश सिर्फ सलाह', ग्लोबल एयर क्वालिटी रैंकिंग पर सरकार का जवाब

सरकार ने गुरुवार को संसद को बताया कि विभिन्न संगठनों द्वारा उद्धृत वैश्विक वायु गुणवत्ता रैंकिंग किसी आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा आयोजित नहीं की जाती है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश केवल सलाहकारी मूल्यों के रूप में कार्य करते हैं, बाध्यकारी मानकों के रूप में नहीं.

फर्जी फर्म, नकली बिल और कोडीन कफ सिरप... ऐसे पकड़े गए अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल दो भाई, UP STF का एक्शन

यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से फेंसिडिल सप्लाई नेटवर्क चलाने वाले दो शातिर भाइयों को गिरफ्तार किया है, इन दोनों के पकड़ में आने के साथ ही फर्जी फर्मों, नकली बिलिंग और राज्यों में फैल चुके बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ है.

'जान को खतरे के कोई सबूत नहीं...', लूथरा ब्रदर्स की जमानत अर्जी खारिज करते हुए दिल्ली HC ने क्या-क्या कहा

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के मामले के आरोपी लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही है और गोवा लौटने पर उनकी लिंचिंग हो सकती है. उनके वकील ने कहा कि वे भाग नहीं रहे थे, बल्कि रेस्टोरेंट खोलने थाईलैंड गए थे.

कांग्रेस नेतृत्व को राज्यों में 'पावर शेयरिंग' का दिग्विजय-फॉर्मूला पसंद क्यों नहीं आता?

कर्नाटक कांग्रेस संकट के लिए दिग्विजय सिंह ने एक फॉर्मूला बताया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि नेतृत्व उसे सौंपा जाए, जिसके समर्थन में ज्यादा विधायक हों - मुश्किल ये है कि ये फॉर्मूला लागू कौन कराएगा? राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व अपना वादा तो पूरा नहीं ही कर सका.

फुकेट में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स की जमानत अर्जी खारिज, सीएम ने बताया कब तक वापस लाया जाएगा गोवा

अरपोरा के ‘Birch by Romeo Lane’ क्लब में लगी आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई थी. जांच में यह उजागर हुआ कि क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था और कई अनियमितताएं सामने आई थीं. क्लब के दोनों मालिक हादसे के बाद फुकेट (थाईलैंड) भाग गए थे, जिन्हें वहां पकड़ लिया गया है.

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: दोषी सरफराज को फांसी की सजा, दुर्गा विसर्जन के वक्त हुई थी राम गोपाल की हत्या

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा मामले में गुरुवार को अदालत ने फैसला सुनाया है. मुख्य आरोपी सरफराज को फांसी की सजा दी गई, जबकि अन्य नौ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली. कुल 13 अभियुक्तों में तीन को संदेह का लाभ देकर बरी किया गया. 13 अक्टूबर 2024 को महराजगंज बाजार में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या हुई थी.

सेना की मूवमेंट की जानकारी, PAK के लिए जासूसी... अरुणाचल से 2 कश्मीरी हुए गिरफ्तार

अरुणाचल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो संदिग्ध कश्मीरियों को पकड़ा है, जिनपर आर्मी से जुड़ी गुप्त जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप लग है. दोनों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

बासमती के आगे अमेरिकी 'Texmati' फेल, फिर क्या? ट्रंप ने चल दी टैरिफ धमकी वाली चाल

Basmati Vs Texmati: भारत के बासमती चावल की US में बड़ी डिमांड है और अमेरिका ने इसके आयात को कम करने के लिए अपने यहां टैक्समती चावल का उत्पादन शुरू किया था, लेकिन ये भी भारतीय चावल की टक्कर नहीं ले सका. चावल किसानों पर दबाव में Donald Trump ने चावल पर टैरिफ की धमकी दी है.

ब्लू कॉर्नर नोटिस, पासपोर्ट कैंसिल... कैसे भारत लाए जा सकेंगे लूथरा ब्रदर्स? दोषी पाए जाने पर मिलेगी इतनी सजा

गोवा क्लब आगजनी कांड में आरोपी लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है और पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. जानिए उन्हें भारत कैसे लाया जाएगा, उन पर कौन-कौन सी धाराएं लगी हैं और उन धाराओं के तहत कितनी सजा मिल सकती है.

'जिन्ना की मानसिकता...', आरिफ मसूद के वंदे मातरम् न गाने पर BJP विधायक का पलटवार, पूछा- वोट के लिए मंदिर क्यों जाते हो?

Vande Mataram Row: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसे लोगों के नाम लोकसभा में पेश किए थे, जिन्होंने वंदे मातरम् गाने से इनकार कर दिया था. इनमें एक नाम कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी था.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us