
तलाकशुदा हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना, PAK इंडस्ट्री के लोग करते हैं नापसंद!
AajTak
पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचा ली है. शोएब मलिक की नई दुल्हन पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद हैं. सना की भी शोएब से ये दूसरी शादी है.
Shoaib Malik Wedding: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग सानिया मिर्जा का रिश्ता आखिरकार टूट गया है. सानिया संग तलाक की अटकलों के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी कर ली है. शोएब ने नई दुल्हन सना संग अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शोएब मलिक की वेडिंग फोटोज आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा.
नई दुल्हन संग रोमांटिक हुए शोएब तस्वीरों में शोएब एक्ट्रेस और पत्नी सना जावेद को बांहों में लिए नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे को देखकर स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. शोएब मलिक और सना दोनों ने वेडिंग आउटफिट में कलर ट्विनिंग की है. आइवरी कलर की शेरवानी में दूल्हा बने शोएब मलिक ने काफी मुस्कुराते हुए नई दुल्हन संग पोज दिए हैं.
लाखों में शोएब की दुल्हन के लहंगे की कीमत
वहीं, एक्ट्रेस सना जावेद ने वेडिंग ड्रेस संग हैवी नेकलेस, मांग टीका और झूमर लगाकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया है. दुल्हन सना ने पाकिस्तानी डिजाइनर हुसैन रेहार के कलेक्शन का खूबसूरत आइवरी और सिल्वर लहंगा पहना था. इस सुंदर आउटफिट की पाकिस्तानी में कीमत 3 लाख 79 हजार है. जबकि भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 1 लाख 12 हजार है. इस आउटफिट में सना काफी प्यारी लग रही थीं.
शोएब और सना ने बेहद सिंपल ढंग से शादी की है. सना जावेद संग शोएब मलिक की शादी इंटीमेट सेरेमनी में हुई है. इस शादी में दोनों एक परिवार मौजूद थे. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब मलिक ने कैप्शन में लिखा- Alhamdullilah (अल्लाह का शुक्र है) इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












