
डोला सलीम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची के साथ मिलकर करता था ड्रग की सप्लाई
AajTak
मुंबई से फरार होकर विदेश में बैठे ड्रग लॉर्ड डोला सलीम के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. दाऊद इब्राहिम के खास डोला सलीम की हजारों करोड़ की ड्रग मुंबई पुलिस ने पकड़ी थी. डोला सलीम विदेश में बैठकर गुजरात और मुंबई में समंदर के रूट से ड्रग की सप्लाई करवाता है.
मुंबई से फरार होकर विदेश में बैठे ड्रग लॉर्ड डोला सलीम के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. दाऊद इब्राहिम के खास डोला सलीम की हजारों करोड़ की ड्रग मुंबई पुलिस ने पकड़ी थी. डोला सलीम विदेश में बैठकर गुजरात और मुंबई में समंदर के रूट से ड्रग की सप्लाई करवाता है. डोला सलीम का कारोबार हजारों करोड़ का है. भारत में रहते हुए डोला सलीम दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची के साथ मिलकर ड्रग का कारोबार करता था, जिसे वक्त-वक्त पर कभी मुंबई पुलिस तो कभी DRI ने गिरफ्तार किया था.
समंदर और अलग अलग रूट से ड्रग की सप्लाई आज तक/इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदेश में बैठकर समंदर और अलग अलग रूट से डोला सलीम ड्रग भिजवाता है. गृह मंत्रालय ने ड्रग माफियाओं और नारकोटिक्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, उसी के तहत मुंबई से फरार होकर विदेश में बैठे मोस्ट वांटेड ड्रग लॉर्ड डोला सलीम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
ड्रग से बनाई अकूत संपत्ति साल 2018 में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हजारों करोड़ की फेंटानिल ड्रग पकड़ी थी. उस मामले में डोला सलीम को गिरफ्तार किया था. बाद में डोला सलीम को जमानत मिल गई थी और वो विदेश फरार हो गया था. डोला सलीम गुजरात एटीएस से भी वांटेड है. डोला सलीम मुंबई के शिवडी का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. डोला सलीम का हजारों करोड़ का कारोबार है और ड्रग से इसने अकूत संपत्ति कमाई है.
गौरतलब है कि भारत से इस साल कई करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है, इसमें कई बड़े ड्रग्स माफिया शामिल हैं. माफियाओं में एक नाम है हाजी सलीम का. हाजी सलीम दाऊद इब्राहिम व लिट्टे इगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE) दोनों का करीबी बताया जाता है. सलीम को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी मदद की ख़बरें सामने आती रहती हैं. हाजी सलीम पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर है, जो कराची में रहता है और ड्रग नेटवर्क चलाता है. इसका कारोबार ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और हिंद महासागर के जरिए दुनिया के कई देशों तक फैला है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










