
'ट्रंप हिटलर बन गया है, पूरे विश्व को कंट्रोल कर रहा है, एक न एक दिन हमें भी...', बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी ने चेताया
AajTak
हीरानंदानी ग्रुप के निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि ट्रंप ने दिखा दिया है कि शक्ति ही सर्वोच्च है. जंग में जिस दिन वो लक्ष्मण क्रॉस कर देंगे उस दिन सर्वनाश होगा. ये हमारे गीता में है. 6 महीने में ऐसा होगा. अगली दीवाली तक ऐसा हो जाएगा.
मुंबई में आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिटलर बन गया है और वो पूरे विश्व को कंट्रोल कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिटलर का क्या उपाय था उसने जंग किया ये भी जंग कर रहा है.
आजतक के प्रोग्राम मुंबई मंथन में मुंबई के विकास पर चर्चा हुई. इस दौरान निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में उन्होंने कहा कि वो हिटलर बन गया है और पूरे विश्व को कंट्रोल कर रहा है. हिटलर का क्या उपाय था उसने जंग किया ये भी जंग कर रहा है. एक न एक दिन हमें भी उसके साथ 'जंग' करना पड़ेगा. सबको करना पड़ेगा. ये तो ठीक है कि उसकी ताकत ज्यादा है. तो वो चल रहा है.
राजनीतिक रूप से आज की तारीख में वो सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति है. ये जंग है, उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ जंग किया है, आप माने या नहीं. अगले महीने वे ग्रीनलैंड को ले लेंगे, फिर वो कोलंबिया को ले लेंगे. उन्होंने दिखाया है कि शक्ति ही सर्वोच्च है. जंग में जिस दिन वो लक्ष्मण क्रॉस कर देंगे उस दिन सर्वनाश होगा. ये हमारे गीता में है. 6 महीने में ऐसा होगा. अगली दीवाली तक ऐसा हो जाएगा.
निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि हमारे पास 65 साल से रेलवे का 190 किलोमीटर का नेटवर्क था. अगले दो साल के अंदर हम सवा तीन सौ किलोमीटर मेट्रो मुंबई के लिए पूरा कर देंगे. कोस्टल रोड को भी आगे ले जाया जा रहा है. हीरानंदानी ने कहा कि पहले लीडरशिप गांवों में फोकस करती थी. उन्हें लगता था कि वोट गांव से ज्यादा वोट आ रहे हैं तो वहां फोकस ज्यादा था. लेकिन अब नजरिया बदला है. इसका असर रफ्तार पर हुआ है और तेजी से काम हो रहा है.
हमारी नौकरियां गांवों में नहीं है, अब रोजगार शहरों की ओर शिफ्ट हो रहे थे. छोटे-छोटे शहरों में लोग शिफ्ट हो रहे हैं. हम तेजी से इसलिए आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि हमारे शहरों में विकास तेजी से हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास जो मुंबई शहर में है वो बहुत छोटी थी. वो घर नहीं खरीद सकता था. लेकिन आज वो भले ही शहर के अंदर घर नहीं खरीद सकता है लेकिन किनारों पर वो घर खरीद सकता है. आज और 10 साल पहले के लोगों की क्रय शक्ति में 100 गुना बढ़ोतरी हुई है. अबतक काफी रफ्तार बाकी है और हमें आगे भी पहुंचना है.

हमास और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के बीच बढ़ती सांठगांठ चिंता का विषय है. हमास नेता नाजी जहीर ने LeT से जुड़ी PMML की बैठक में हिस्सा लिया है. भारतीय एजेंसियां नजर रख रही हैं. पाकिस्तान ISI बांग्लादेश में भारत-विरोधी नेटवर्क सक्रिय कर रहा है. ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन से युवाओं को उकसाया जा रहा है. भारत की सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है.

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अपने पिता के खिलाफ एक युवक शिकायत दर्ज कराने कमिश्नर ऑफिस पहुंचा था. बाहर निकलते ही उसने कमिश्नर दफ्तर परिसर से एक पुलिसकर्मी की बाइक चोरी कर ली. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है.

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या पुरानी और गंभीर होती जा रही है. सर्दियों में वायु गुणवत्ता बिगड़ने पर GRAP लागू होता है, जिसमें निर्माण और वाहनों पर रोक लगाई जाती है, लेकिन इससे स्वच्छ हवा नहीं मिल सकी. सुप्रीम कोर्ट ने CAQM की कार्यप्रणाली पर कड़ी आलोचना की, इसे प्रदूषण के मूल कारणों को न समझने और स्थायी समाधान न देने का दोषी ठहराया.

केरल से क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कांजीकोड इलाके में पांच साल की मासूम बच्ची को बिस्तर गीला करने की सजा इतनी बेरहमी से दी गई कि उसकी सौतेली मां ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को गर्म करछुल से जला दिया. घटना का खुलासा तब हुआ, जब आंगनबाड़ी वर्कर ने बच्ची को दर्द में देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है.









