
टैरो राशिफल 15 मार्च 2022: कर्क कार्यों में सफलता, महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें कन्या राशि वाले
AajTak
Tarot horoscope 15 मार्च 2022: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कर्क को कार्यों में सफलता मिलेगी. वहीं कन्या राशि के जातकों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचने की जरूरत है. जानें अपना टैरो राशिफल और हर राशि के टैरो टिप्स.
Tarot horoscope 15 मार्च 2022: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कर्क को कार्यों में सफलता मिलेगी. वहीं कन्या राशि के जातकों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचने की जरूरत है. जानें अपना टैरो राशिफल और हर राशि के टैरो टिप्स. मेष राशिः The Star
दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. कार्यकुशलता तथा कार्य क्षमता में इजाफा होगा. विशेषकर महिलाएं अपने कार्यों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगी. विद्यार्थियो को अपनी पढ़ाई से संबंधित उचित मार्गदर्शन मिलेगा. उपाय: श्री सूक्त जी का पाठ करें.
वृषभ राशिः The hermit आजकल आपकी सकारात्मक सोच जैसे कि भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपके लिए शुभदाई रहेगा. क्योंकि कर्म करने से भाग्य अपने आप बल मिलेगा. परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा. उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.
मिथुन राशिः nine of pentacles अपने जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करें. इनके द्वारा आप अपने भावी लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे. विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर एकाग्रता से लगा रहेगा. घर में कोई धार्मिक गतिविधि भी संपन्न हो सकती है. उपाय: बजरंगबाण का पाठ करें.
कर्क राशिः The Sun आज का दिन आपके लिए अच्छा है. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. अगर कोई नया कार्य शुरू करने जा रहे हैं तो आज अचानक ही आपकी फंड संबंधित समस्या भी अपने आप ही दूर हो जाएगी. इसके अलावा अरसे से रुके हुए कार्य भी आज किसी अपने के सहयोग से बन सकते हैं. उपाय: रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें.
सिंह राशिः Queen of pentacles कामकाज को लेकर बनाई गई कोई योजना फायदेमंद रहेगी. आय और व्यय में समानता रहेगी. सरकारी सेवारत लोग पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, कोई कंप्लेन आदि हो सकती हैं. उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












