
'टीवी का जमाई राजा' को मिला फिल्म 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल, कौन हैं रवि दुबे
AajTak
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायण पार्ट 1' का पहला वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है.
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायण पार्ट 1' का पहला वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. जारी हुए वीडियो में फिल्म के कलाकारों का इंट्रोडक्शन दिया गया है. जिसमें राम के किरदार में रणबीर कपूर, सीता के रोल में साई पल्लवी और रावण का किरदार यश निभाएंगे. वहीं इतनी बड़ी स्टारकास्ट के बीच एक और नाम है, जो खामोशी से सुर्खियां बटोर रहा है. वह नाम रवि दुबे का है. जो इस भव्य फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
बता दें कि रवि दुबे की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें उन्हें इतना बड़ा किरदार निभाने का मौका मिला है. अब रवि दुबे ने फिल्म को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने खुद को खुशकिस्मत बताया है.
'हरि अनंत हरि कथा अनंता… एक्टर रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'रामायण पार्ट 1' की इंट्रो वीडियो शेयर की है. जिसमें एक्टर ने लिखा, 'हरि अनंत हरि कथा अनंता…यह मेरी लाइफ का सबसे बड़ा सम्मान है कि मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनूं जिसने पीढ़ियों को आकार दिया है.' उन्होंने आगे लिखा, 'नमित मल्होत्रा की रामायण की दुनिया में आपका स्वागत है. जो राम बनाम रावण की अमर कहानी है. इस राह पर चलने और इसे आप सभी के साथ शेयर करने के लिए आभारी हूं. आइये इस पल का जश्न मनाएं और एक साथ इस दुनिया में कदम रखें.'
टीवी से की शुरुआत, अब बनेंगे लक्ष्मण 23 दिसंबर 1983 को यूपी के गोरखपुर में जन्मे रवि दुबे का बचपन दिल्ली में बीता था. इसके बाद उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज से टेलीकॉम इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. रवि ने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्हें कई विज्ञापन भी ऑफर हुए. वहीं 2006 में उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के शो 'स्त्री तेरी कहानी से की. इसके बाद रवि ने पलट कर नहीं देखा. रवि ने 'यहां के हम सिंकदर', 'रणबीर राणो', 'सास बिना ससुराल' जैसे सीरियल में काम किया. हालांकि घर-घर उन्हें 2014 में आए सीरियल 'जमाई राजा' से पहचान मिली.
रवि कई सीरियल्स के अलावा रियलिटी शो में भी नजर आए. जिसमें 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए सीजन 5', 'फियर फैक्टर', 'लिंप सिंग बैटल'. उन्होंने कई शो को होस्ट भी किया, जिसमें 'फैशन का जलवा', 'सबसे स्मार्ट कौन', और 'सा रे गा मा लिटिल चैंप्स' शामिल हैं.
रवि और सरगुन का प्रोडक्शन हाउस रवि दुबे एक्टर के साथ ही साथ प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ 2019 में प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. जिसका नाम ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत अब तक पंजाबी फिल्में, म्यूजिक एल्बम और गाने प्रोड्यूस हुए है. सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने की टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












