
'टाइगर 3' नहीं कर पा रही बंपर कमाई! जवान और पठान के रिकॉर्ड से रही पीछे
AajTak
सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर 'टाइगर 3' को रिलीज हुए 8 दिन बीत गए हैं. रविवार, 12 नवंबर को दिवाली के दिन यह फिल्म रिलीज हुई थी. अपने पहले हफ्ते में मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 229 करोड़ रुपये की कमाई जरूर कर ली है, लेकिन मेकर्स से लेकर फैंस और यहां तक कि थिएटर मालिक भी निराश हैं. 'टाइगर 3' से बॉक्स ऑफिस पर जिस कमाई की सुनामी की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हो सकी। हां, यह जरूर है कि कई हफ्तों से सूनी पड़ी टिकट खिड़कियों पर YRF के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने जान जरूर फूंकी है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












