झारखंड: दुमका में HC खंडपीठ का होगा गठन, सीएम हेमंत सोरेन ने दी स्वीकृति
AajTak
सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जहां दुमका जिला में भवन निर्माण विभाग को उच्च न्यायालय की खंठपीठ गठित करने को लेकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के खंडपीठ को दुमका जिला में स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जहां दुमका जिला में भवन निर्माण विभाग को उच्च न्यायालय की खंठपीठ गठित करने को लेकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी. ज्ञात हो कि झारखंड उच्च न्यायालय का रांची जिला में प्रधान पीठ के अतिरिक्त राज्य के किसी भी जिले में कोई खंडपीठ कार्यरत नहीं है. इसके अलावा खंठपीठ के क्षेत्राधिकार निर्धारण को लेकर विधि विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया था. बता दें कि कई सालों से संतालपगरना प्रमंडल के लोगों की दुमका में हाई कोर्ट की खंडपीठ स्थापना करने की मांग रही है. सत्तारूढ़ जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस बात का वायदा किया था.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.